महोबा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:पिता बोले- ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे, दहेज में बाइक नहीं मिलने पर जहर दिया
महोबा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष आपसी विवाद में आत्महत्या करने की बात कह रहा है। वहीं, मायके पक्ष ने दहेज में बाइक न दिए जाने पर प्रताड़ित करने और जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव का है। यहां की रहने वाले शनि की 23 वर्षीय पत्नी मोहिनी ने जहर खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। 2 वर्ष पूर्व सालट गांव निवासी मोहिनी के पिता ने उसका विवाह बिलबई गांव के रहने वाले शनि के साथ किया था और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन आरोप है कि लगातार पति द्वारा दहेज में एक बाइक की मांग को लेकर आए दिन मोहिनी को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट हुई थी शनिवार को उसके साथ मारपीट हुई। जिसकी सूचना उसने फोन पर अपने पिता को दी थी और कहा था कि उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की जा रही है उसकी जान भी जा सकती है। ऐसे में पिता ने जल्द जाकर मायके लाने के लिए कहा था, लेकिन उससे पहले ही बेटी मौत की नींद सो गई। परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गई और जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि नहीं पता कि जहरीला पदार्थ खुद उनकी बेटी ने खाया है या फिर पति ने खिलाया है, लेकिन इतना पता है कि लगातार बाइक की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते उसकी जान चली गई। उसकी 8 माह की एक बच्ची भी है। तहरीर के आधार पर होगी जांच कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई जाएगी।
What's Your Reaction?