मां ज्वालामुखी मंदिर में 12 कन्याओं का कराया गया विवाह:बारातियों के साथ कन्या पक्ष और समाजसेवी शामिल हुए, लोगों ने की पुष्प वर्षा
सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में दिव्य अखंड ज्योति स्थापना के 12वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रविवार को 12 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में 12 दूल्हे जब बारात के लिए निकले तो नगरवासी इस अनोखी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े। नाचते-गाते बारातियों के साथ कन्या पक्ष के परिवार और समाजसेवी भी शामिल हुए। बारात का स्वागत करने के लिए हर ओर खुशी का माहौल था। द्वार पूजा के बाद जब कन्याओं ने दूल्हों को वरमाला पहनाई, तो पंडाल में उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प वर्षा की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सिंदूरदान और सात फेरे लेकर सभी जोड़े एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के लिए बंध गए। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश राज्यमंत्री राधा सिंह ने मां ज्वाला देवी की आरती के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप श्रृंगार और विवाह से संबंधित जरूरी सामान प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया। मां ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्र ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज के दबे-कुचले तबकों के बच्चों के विवाह समारोह को भी भव्य रूप से मनाने की प्रेरणा मिलती है।
What's Your Reaction?