मिर्जापुर में एसपी ने यातायात माह का किया शुभारंभ:बोले-नियमों का पालन करके हादसों में होने वाली मौत को कम किया जा सकता है
मिर्जापुर पुलिस लाइन स्थित सभागार में यातायात माह का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने फीता काटकर नव निर्मित ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। एसपी अभिनंदन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकता है। इस पूरे माह में जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दीप प्रज्वलित कर यातायात माह का शुभारंभ किया और छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सभी को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी और बताया कि यातायात नियमों का पालन करके वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए चेतना रथ व छात्रों की रैली का आयोजन किया। जिसे एसपी अभिनंदन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पीएसी बैंड पार्टी और पुलिस बल भी शामिल थे। यातायात माह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन जैसे आयोजन किए जाएंगे। यातायात जागरूकता चेतना रथ पूरे जिले में भ्रमण कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, आपरेशन ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, आरटीओ, प्रतिसार निरीक्षक और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?