मीडियाकर्मी पर हमला कर बाइक सवारों ने लूटा:ऑफिस से घर जाते समय तीन युवकों ने किया हमला, चेन, पर्स और फोन लेकर फरार
कन्नौज में ऑफिस से घर जाते वक्त एक मीडियाकर्मी पर बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की और फिर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा निवासी सुनील तिवारी एक समाचार पत्र में कार्यरत हैं। हर दिन बाइक से ऑफिस आते-जाते हैं। बीती रात वह ऑफिस का काम खत्म कर बाइक पर सवार होकर रात 10 बजे कन्नौज से अपने घर जलालाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह जसोदा कस्बे में गुप्ता ढाबा के पास पहुंचे, तभी पीछे से काली पल्सर सवार तीन बदमाश आए और डंडे से हमला कर सड़क पर गिरा दिया। तमंचा तानकर बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने सुनील तिवारी की पर्स, गले से सोने की चेन और 2 मोबाइल हैंडसेट लूट लिए। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश भाग निकले। सुनील के शोर मचाने पर कुछ राहगीर रुक गए। जिनकी मदद से उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। मीडिया कर्मी ने तहरीर देते हुए बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मेडिकल जांच करवा कर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिया है। मीडियाकर्मी से लूट की वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित करने के लिए हाइवे के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें काली पल्सर सवार तीन संदिग्ध युवक नजर भी आए। सूत्रों की मानें तो लूटपाट करने वाले बदमाश तिर्वा में भी बाइक समेत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। फिलहाल पुलिस उन तक पहुंचने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ रही है।
What's Your Reaction?