मुजफ्फरनगर में दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट, VIDEO:खरीदारी न करने से बिगड़ा मामला, दोनों पक्षों से 7 लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में खरीदारी करने से इनकार करने पर ग्राहक और व्यापारियों में मारपीट हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। लेकिन वीडियो सामने आने से पहले भी व्यापारियों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया था। मारपीट के मामलों को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्ष के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर सरवत निवासी रिहान और उसके परिजन बेटी की शादी के लिए गत गुरुवार देर शाम को झांसी रानी चौक के पास दयाचंद जैन मार्केट वाली गली में खरीदारी करने गए थे। कपड़े पसंद न आने पर यह लोग वापस जाने लगे। आरोप है कि इस दौरान खरीदारी करने से इनकार करने पर ग्राहक और व्यापारी में कहासुनी हो गई। ग्राहक पक्ष के महिला और पुरुषों ने व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की। मारपीट की घटना सीसीटीवी मैं कैद हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। आरोप है कि शुक्रवार को रिहान पक्ष की महिलाएं व अन्य लोग झांसी रानी चौक के पास मार्केट में फिर से खरीदारी करने पहुंचे। जहां फिर से उनका पूर्व के व्यापारी से विवाद हो गया। आरोप है कि व्यापारियों ने उनके साथ मारपीट की। शांतिभंग में किया गया चालान उधर व्यापारियों के साथ मारपीट की की फुटेज का वीडियो सामने आया है तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार व्यापारी पक्ष की शिकायत पर सुभाष नगर सरवट निवासी ताज त्यागी, माजीद त्यागी व दूसरे पक्ष के मिमलाना रोड निवासी फैज जैन नगर खतौली निवासी इमरान, लद्दावाला निवासी मोहम्मद कैफ, खालापार निवासी बिलाल, मीनाक्षी चौक के पास रहने वाले अकदम को हिरासत में लिया गया। इसके बाद सभी का शांति भंग होने की आशंका में चालान कर दिया गया।

Nov 10, 2024 - 14:30
 0  501.8k
मुजफ्फरनगर में दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट, VIDEO:खरीदारी न करने से बिगड़ा मामला, दोनों पक्षों से 7 लोग गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में खरीदारी करने से इनकार करने पर ग्राहक और व्यापारियों में मारपीट हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। लेकिन वीडियो सामने आने से पहले भी व्यापारियों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया था। मारपीट के मामलों को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्ष के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर सरवत निवासी रिहान और उसके परिजन बेटी की शादी के लिए गत गुरुवार देर शाम को झांसी रानी चौक के पास दयाचंद जैन मार्केट वाली गली में खरीदारी करने गए थे। कपड़े पसंद न आने पर यह लोग वापस जाने लगे। आरोप है कि इस दौरान खरीदारी करने से इनकार करने पर ग्राहक और व्यापारी में कहासुनी हो गई। ग्राहक पक्ष के महिला और पुरुषों ने व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की। मारपीट की घटना सीसीटीवी मैं कैद हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। आरोप है कि शुक्रवार को रिहान पक्ष की महिलाएं व अन्य लोग झांसी रानी चौक के पास मार्केट में फिर से खरीदारी करने पहुंचे। जहां फिर से उनका पूर्व के व्यापारी से विवाद हो गया। आरोप है कि व्यापारियों ने उनके साथ मारपीट की। शांतिभंग में किया गया चालान उधर व्यापारियों के साथ मारपीट की की फुटेज का वीडियो सामने आया है तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार व्यापारी पक्ष की शिकायत पर सुभाष नगर सरवट निवासी ताज त्यागी, माजीद त्यागी व दूसरे पक्ष के मिमलाना रोड निवासी फैज जैन नगर खतौली निवासी इमरान, लद्दावाला निवासी मोहम्मद कैफ, खालापार निवासी बिलाल, मीनाक्षी चौक के पास रहने वाले अकदम को हिरासत में लिया गया। इसके बाद सभी का शांति भंग होने की आशंका में चालान कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow