मुरादाबाद में नौकरानी ने गहने चुरा-चुराकर बना लिया मकान:5.12 लाख कैश और 160 ग्राम गोल्ड के साथ पकड़ी गई, पति और सुनार भी अरेस्ट
मुरादाबाद में एक नौकरानी ने गहने चुरा-चुराकर नया घर बना लिया। महिला शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस में एक होटल व्यापारी के घर में काम करती थी। होटल मालिक को घर से लगातार कीमती गहने गायब होने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की छानबीन में नौकरानी 5.12 लाख कैश, 160 ग्राम गोल्ड और चांदी के बर्तनों के साथ पकड़ी गई है। मामला सिविल लाइंस में बोनी ऐनी स्कूल के पास स्थित मोहम्मद यार खान की कोठी का है। मोहम्मद यार खान वही थी जिन्होंने दशकों पहले मुरादाबाद में पीतल के एक्सपोर्ट का काम शुरू किया था। इन्हीं की फैमिली में जुबैर यार खान शहर में अमारा होटल संचालित करते हैं। चोरी की घटना इन्हीं के घर में हुई है। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना में शमिल जुबैर यार खान की घरेलू नौकरानी शीतल, उसके पति हरीश निवासी कपूर कंपनी रेलवे क्वार्टर सिविल लाइंस और इनसे चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार विनीत रस्तोगी उर्फ बंटी सुनार निवासी पीतल नगरी निकट ओपीडी स्कूल को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से 158 ग्राम सोने के जेवर, 115 ग्राम चांदी के बर्तन और 5.12 लाख रुपए कैश बरामद किया है। पूछताछ में नौकरानी ने पुलिस को बताया कि वो करीब एक साल से होटल व्यापारी के घर में चोरी कर रही थी।बरामद किए गए गहनों और चांदी के बर्तनों की बाजार में कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में नौकरानी शीतल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जुहैब यार खान की कोठी पर काम करती थी। इस नाते पूरा परिवार उस पर भरोसा करने लगा था। नौकरानी ने बताया कि जुहैब यार खान का होटल का बड़ा कारोबार है। अमीर परिवार होने की वजह से घर में कीमती गहने और पैसे कहीं भी रखे रहते थे। धीरे-धीरे शीतल की नीयत खराब होने लगी। उसने बीच-बीच में मौका पाकर गहने और कैश चोरी करना शुरू कर दिया। शुरू में होटल व्यापारी की फैमिली को चीजें गायब होने का एहसास नहीं हुआ। शीतल एकाध अंगूठी या कैश में से कुछ हिस्सा ही चोरी करती थी। लेकिन बाद में उसने बड़े-बड़े हाथ मारने शुरू कर दिए। पिछले एक साल में इस घर से गहने और कैश चोरी कर करके उसने एक भूखंड खरीदा और उस पर मकान भी बनवा लिया। उसने अपने पति को एक नई बाइक भी दिला दी। एसपी सिटी ने बताया कि शीतल गहने चोरी करती थी और उसका पति हरीश इन चुराए गए गहनों को औने पौने दामों में पीतल बस्ती में सुनार विनीत रस्तोगी उर्फ बंटी सुनार को बेच देता था। जब लगातार चीजें गायब होने लगीं तो होटल व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान परिवार नौकरानी पर भी नजर रखने लगा था। नौकरानी शीतल चोरी के गहनों और कैश के साथ पकड़ी गई। उसके पास से पुलिस ने सोने का एक पैंडल, 2 नथ, 1 जोड़ी कुंडल, सोने की 7 अंगूठियां, 2 टीके, 5 जोड़ी सोने के झुमके, सोने की 2 चेन, 2 कंठ माला और चांदी का एक कटोरा बरामद किया है।
What's Your Reaction?