मुर्गे के चूजे जलाकर 11 लाख रुपये हड़पने का आरोप:दो के खिलाफ दर्ज एफआईआर, फार्म में आग लगाकर भेजा था वीडियो
शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र में एक फर्म के शाखा प्रबंधक ने दो किसानों पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन किसानों ने फर्म के साथ अनुबंध कर पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां पालने का जिम्मा लिया था, लेकिन बाद में फार्म में आग लगाने और मुर्गियों को गायब करने का आरोप सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिय गया है। किसानों के साथ लिखित अनुबंध शाहजहांपुर में सुगुना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शाखा मुर्गी पालन का काम करती है। कंपनी ने इच्छुक किसानों से लिखित अनुबंध कर मुर्गी के चूजे देकर उनको पालने की जिम्मेदारी देती है। शाखा प्रबंधक ने खुदागंज थाने में तहरीर देकर बताया कि बरौरा गांव के रामभजन और सुनील कुमार के साथ लिखित अनुबंध किया था। पांच अक्टूबर को रामभजन को पोल्ट्री फार्म में पालने के लिए 2400 मुर्गी के चूजे दिए थे। इसी तरह सुनील को 2948 चूजे दिए गये थे। 10 नवंबर को 36 दिन पूरे हुए थे। पाले गए मुर्गियों का वजन दो किलो हो चुका था। उसी रात दोनो ने कंपनी के सुपरवाइजर को वीडियो भेजकर बताया गया कि मुर्गी फार्म में आग लग गई है। 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप शाखा प्रबंधक जीतेंद्र कुमार ने 11 नवंबर को अन्य कर्मचारियों के साथ मुर्गी फार्म का निरीक्षण किया तो दोनो पोल्ट्री फार्म में 100-100 मुर्गी जली हुई थीं। लेकिन अन्य मुर्गियों को किसानों ने गायब कर दिया। पीड़ित ने कहा कि गायब की गई मुर्गियों की कीमत लाखों में है। इस तरह दोनो ने मिलकर कंपनी के 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर पीड़ित शाखा प्रबंधक ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। खुदागंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश में है।
What's Your Reaction?