NRI प्रीमियर लीग सीजन 2 का हुआ आगाज:दूधिया रोशनी में हुआ मैच; पावर हिटर्स, NRI वारियर्स, आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने जीता मैच

NRI सिटी मैनावती मार्ग में NRI प्रीमियर लीग सीजन 2 का आगाज बुधवार से हुआ। इस लीग में 17 साल से लेकर 65 साल के उम्र तक के लोग हिस्सा ले रहे हैं। हर टीम में 3 सीनियर सीटीजन प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 3 मुकाबले खेले गए। इसमें से पावर हिटर्स, NRI वारियर्स, आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने जीत दर्ज की। पावर हिटर्स ने 6 विकेट से जीता मैच पहला मैच पावर हिटर्स बनाम मायर्स मार्वल के बीच खेला गया। इसमें मायर्स मार्वल ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाएं। इसके जवाब में पावर हिटर्स ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पावर हिटर्स के अगम सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। NRI वारियर्स ने जीता मैच दूसरा मैच ग्रेजिया ग्रांट्स बनाम NRI वॉरियर्स के बीच खेला गया। गौरव रावत ने शानदार 70 रनों की पारी की बदौलत ग्रेजिया ग्रांट्स ने 15 ओवर्स 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में NRI वॉरियर्स ने मात्र 10.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन बनाकर कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में NRI वॉरियर्स के ऋषि खंडेलवाल मैन ऑफ द मैच रहे। आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स 59 रन से जीता तीसरा मैच आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स और क्रेजी क्राउड के बीच खेला गया। इसमे आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने 193 रन बनाकर कर ऑलआउट हो गई। क्रेजी क्राउड टीम ने 11.4 ओवर में महज 134 पर पर ही ढ़ेर हो गई। इस मैच को आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स 59 रन से जीत लिया। आनंदेश्वर के ऋषभ गुप्ता मैन ऑफ द मैच बने।

Nov 6, 2024 - 17:55
 51  501.8k
NRI प्रीमियर लीग सीजन 2 का हुआ आगाज:दूधिया रोशनी में हुआ मैच; पावर हिटर्स, NRI वारियर्स, आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने जीता मैच
NRI सिटी मैनावती मार्ग में NRI प्रीमियर लीग सीजन 2 का आगाज बुधवार से हुआ। इस लीग में 17 साल से लेकर 65 साल के उम्र तक के लोग हिस्सा ले रहे हैं। हर टीम में 3 सीनियर सीटीजन प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 3 मुकाबले खेले गए। इसमें से पावर हिटर्स, NRI वारियर्स, आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने जीत दर्ज की। पावर हिटर्स ने 6 विकेट से जीता मैच पहला मैच पावर हिटर्स बनाम मायर्स मार्वल के बीच खेला गया। इसमें मायर्स मार्वल ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाएं। इसके जवाब में पावर हिटर्स ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पावर हिटर्स के अगम सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। NRI वारियर्स ने जीता मैच दूसरा मैच ग्रेजिया ग्रांट्स बनाम NRI वॉरियर्स के बीच खेला गया। गौरव रावत ने शानदार 70 रनों की पारी की बदौलत ग्रेजिया ग्रांट्स ने 15 ओवर्स 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में NRI वॉरियर्स ने मात्र 10.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन बनाकर कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में NRI वॉरियर्स के ऋषि खंडेलवाल मैन ऑफ द मैच रहे। आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स 59 रन से जीता तीसरा मैच आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स और क्रेजी क्राउड के बीच खेला गया। इसमे आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने 193 रन बनाकर कर ऑलआउट हो गई। क्रेजी क्राउड टीम ने 11.4 ओवर में महज 134 पर पर ही ढ़ेर हो गई। इस मैच को आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स 59 रन से जीत लिया। आनंदेश्वर के ऋषभ गुप्ता मैन ऑफ द मैच बने।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow