श्रीकल्कि महोत्सव में पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी:बोले- यह सनातन का समय है, कल्किधाम देगा विश्व को मार्गदर्शन
संभल के गांव ऐचौंडा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में गुरुवार को आयोजित भजन संध्या में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "सनातन, नित्य शाश्वत, समीचीन, प्रासंगिक और हर पल नूतन है, यह सनातन का ही समय है। कल्किधाम विश्व का मार्गदर्शन करेगा।" उन्होंने कनाडा में हिंदुओं पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भटके हुए लोगों का कार्य बताया और ईश्वर से उनके सन्मार्ग पर लौटने की प्रार्थना की। कल्किधाम के शिलादान पूजन में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या कल्किधाम में श्रीकल्कि महोत्सव के दौरान जूनागढ़ के महामंडल पर अवधेशानंद गिरि महाराज ने शिलादान का विधिपूर्वक पूजन किया। इसके बाद, भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महामंडलेश्वर ने कहा कि यह समय सनातन का है, और कल्किधाम विश्व को मार्गदर्शन देने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा, "पीएम ने यहां आकर समाधान और व्यवस्था से संबंधित नीतियां जानने का संदेश दिया है। कल्कि भगवान के आगमन की तैयारी हो रही है।" विश्व में शांति और सनातन संस्कृति का रक्षण महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा कि कल्किधाम के शिलादान के इस ऐतिहासिक अवसर पर हम यहां एकत्रित हुए हैं। यह स्थल सनातन संस्कृति के रक्षण का अनुपम केंद्र बन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया को एक स्थायी समाधान की आवश्यकता है, और कल्किधाम से विश्व को स्थाई समाधान मिलेगा। "पूरे विश्व में शांति और उन्माद के बीच कल्किधाम शांति का संदेश देगा। विश्व शांति के लिए सनातन विचार अवधेशानंद गिरि ने आगे कहा कि सनातन संस्कृति में वासुदेव कुटुम्बकम (पूरा विश्व एक परिवार है) और सर्वे भवंती सुखमय (सभी सुखी हों) का विचार निहित है। यही विचार कल्किधाम से पूरे विश्व में फैलाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सनातन का उद्देश्य पूरी दुनिया में मंगल लाना है और यही विचार कल्किधाम से प्रचारित होगा। श्रीकल्कि महोत्सव का आयोजन सात दिवसीय श्रीकल्कि महोत्सव कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण बिश्नोई, एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा, असमोली सीओ आलोक सिद्धू सहित कई प्रमुख अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
What's Your Reaction?