मेरठ SSP ऑफिस पर सैंकड़ो लोगों ने किया प्रदर्शन:पांच दिन पहले दो पक्षों में हुआ खूनी-संघर्ष, पुलिस पर मिलीभगत करके कार्रवाई न करने के आरोप
मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र स्थित गांव गडीना में पांच दिन पहले हुए दो पक्षों मे चुनावी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार के सैकड़ों लोगों ने महिलाओं के साथ एसएसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर दिया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने थाना पुलिस पर भी आरोपी पक्ष से मिली भगत के आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कप्तान के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह चार दिन से एसएसपी के चक्कर लगा रहे हैं, उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और थाना पुलिस उल्टा उन्हीं के घरों पर दबिश देकर परेशान कर रही है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव गड़ीना का रहने वाला आकाश बुधवार को गांव के सैकड़ों लोगों के साथ ऑफिस पहुंचा। आकाश ने बताया कि उसके चेचेरे भाई गौरव और महकार को पड़ोस के मोहित, मोनू, अमित, प्रधानपति बिटटू, नितिन, अभिनव ने बुरी तरह से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। परिवार के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने मोहित व बिटटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि घटना में शामिल बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। और फैसला न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। आकाश ने बताया कि 12 नवंबर को प्रधान पति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धमकी दी कि या तो कल तक फैसला कर लो नही तो गांव छोड़कर चले जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा। दबंगों की धमकी से परिवार के लोगों में दहशत बनी हुई है। आकाश ने बताया कि वह चार दिन से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही, जबकि गौरव हॉस्पिटल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
What's Your Reaction?