मेरठ में मुंबई टीम की छापेमारी:पुलिस के साथ पकड़ा क्रॉम्पटन के डुप्लीकेट सबमर्सिबल का जखीरा 1 हिरासत में
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद स्थित एक कारखाने पर मुंबई से पहुंची एमआईपी इन्वेस्टिगेशन की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी संख्या में क्रॉम्पटन के डुप्लीकेट समरसेबल का जखीरा पकड़ लिया। टीम के ऑपरेशन मैनेजर ने लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि कारखाने का मलिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और कारखाने के मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस बुधवार रात को मुंबई से एमआईपी इन्वेस्टिगेशन की टीम के ऑपरेशन मैनेजर मोहम्मद इसरार शेख लिसाड़ी गेट थाना पहुंचे उन्होंने पुलिस को साथ लेकर इस्लामाबाद स्थित रईस अहमद के कारखाने पर छापेमारी की कारखाने में क्रॉम्पटन के डुप्लीकेट समरसेबल बनाए जा रहे थे। टीम ने कारखाने से भारी संख्या में डुप्लीकेट समरसेबल का जखीरा बरामद करते हुए कारखाने में मौजूद जावेद नाम के एक युवक को हिरासत में ले लिया जबकि कारखाने का मालिक रईस मौके से फरार हो गया। पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है और रईस की तलाश में छापेमारी कर रही है। नकली सामान किया बरामद ऑपरेशन मैनेजर मोहम्मद इसरार शेख ने बताया कि करीब 3 महीना पहले भी रईस के कारखाने पर छापेमारी की गई थी उस समय भी कारखाने से भारी संख्या में डुप्लीकेट समरसेबल बरामद किए थे। उन्हें फिर उसके कारखाने में डुप्लीकेट समरसेबल बनाने की सूचना मिल रही थी जिसके चलते वह बुधवार रात में मेरठ पहुंचे और कारखाने पर छापेमारी करते हुए वहां से भारी संख्या में समरसेबल सहित स्टीकर बरामद किए हैं उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया जाएगा।
What's Your Reaction?