'मेरा पति चाहिए जिंदा या मुर्दा':मुजफ्फरनगर में शादी के 4 दिन बाद दूल्हा गायब, दुल्हन ने पूर्व प्रेमी पर हत्या का शक

मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना इलाके के ढांसरी गांव की महिला और पुरुषों की भीड़ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची, उसके बाद कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस भीड़ के साथ नवविवाहित नैमिष भी मौजूद थी, जो अपने पति विक्की की गुमशुदगी के मामले में न्याय की मांग कर रही थी। क्या है पूरा मामला? परिजनों के मुताबिक, विक्की की शादी गत 12 नवम्बर को नैमिष निवासी उमरपुर के साथ हुई थी। शादी के 4 दिन बाद नैमिष की भाभी नीलम ने विक्की को बहाने से मुजफ्फरनगर बुलाया था और तभी से विक्की गायब है। विक्की की टूटी-फूटी बाइक सिखेड़ा थाना इलाके के नंगला बुजुर्ग गांव के पास नहर की पटरी पर पड़ी पाई गई। काफी खोजबीन के बाद भी विक्की का कहीं कुछ भी अता-पता नहीं लगा। क्या कहती है दुल्हन नैमिष? इसी बीच विक्की की नई नवेली दुल्हन नैमिष के अफेयर के बारे में पता चला। नैमिष ने खुद बताया कि शादी से पहले शाहपुर निवासी दीपक से उसके संबंध थे और वे शादी करना चाहते थे। परिवार वाले नहीं माने और जबरन विक्की से उसकी शादी करा दी। नैमिष ने यह भी बताया कि उसके प्रेमी दीपक ने धमकी दी थी कि अगर उससे शादी नहीं हुई तो वह उसके पति को उठा लेगा। अब नैमिष को भी इसी बात की आशंका है कि उसके पति विक्की को उसके पूर्व प्रेमी दीपक ने अगवा किया है। प्रेमी पर अगवा करने का आरोप मीडिया के सामने भी नैमिष ने स्वीकार किया कि उसके पति को उसके प्रेमी दीपक ने अगवा किया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई ना करने के भी आरोप लगाए। वहीं, विक्की के परिवार वाले विक्की की बरामदगी न होने तक नैमिष को अपने ही साथ रखने की बात कर रहे हैं। उन्होंने नैमिष को तब से उसके मायके या परिवार वालों के साथ नहीं भेजा। मंगलवार को एसएसपी ऑफिस प्रांगण में नैमिष को अपने साथ ले जाने की कोशिश में उसके मायके वालों के साथ हाथापाई तक हो गई।

Dec 3, 2024 - 21:05
 0  60.8k
'मेरा पति चाहिए जिंदा या मुर्दा':मुजफ्फरनगर में शादी के 4 दिन बाद दूल्हा गायब, दुल्हन ने पूर्व प्रेमी पर हत्या का शक
मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना इलाके के ढांसरी गांव की महिला और पुरुषों की भीड़ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची, उसके बाद कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस भीड़ के साथ नवविवाहित नैमिष भी मौजूद थी, जो अपने पति विक्की की गुमशुदगी के मामले में न्याय की मांग कर रही थी। क्या है पूरा मामला? परिजनों के मुताबिक, विक्की की शादी गत 12 नवम्बर को नैमिष निवासी उमरपुर के साथ हुई थी। शादी के 4 दिन बाद नैमिष की भाभी नीलम ने विक्की को बहाने से मुजफ्फरनगर बुलाया था और तभी से विक्की गायब है। विक्की की टूटी-फूटी बाइक सिखेड़ा थाना इलाके के नंगला बुजुर्ग गांव के पास नहर की पटरी पर पड़ी पाई गई। काफी खोजबीन के बाद भी विक्की का कहीं कुछ भी अता-पता नहीं लगा। क्या कहती है दुल्हन नैमिष? इसी बीच विक्की की नई नवेली दुल्हन नैमिष के अफेयर के बारे में पता चला। नैमिष ने खुद बताया कि शादी से पहले शाहपुर निवासी दीपक से उसके संबंध थे और वे शादी करना चाहते थे। परिवार वाले नहीं माने और जबरन विक्की से उसकी शादी करा दी। नैमिष ने यह भी बताया कि उसके प्रेमी दीपक ने धमकी दी थी कि अगर उससे शादी नहीं हुई तो वह उसके पति को उठा लेगा। अब नैमिष को भी इसी बात की आशंका है कि उसके पति विक्की को उसके पूर्व प्रेमी दीपक ने अगवा किया है। प्रेमी पर अगवा करने का आरोप मीडिया के सामने भी नैमिष ने स्वीकार किया कि उसके पति को उसके प्रेमी दीपक ने अगवा किया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई ना करने के भी आरोप लगाए। वहीं, विक्की के परिवार वाले विक्की की बरामदगी न होने तक नैमिष को अपने ही साथ रखने की बात कर रहे हैं। उन्होंने नैमिष को तब से उसके मायके या परिवार वालों के साथ नहीं भेजा। मंगलवार को एसएसपी ऑफिस प्रांगण में नैमिष को अपने साथ ले जाने की कोशिश में उसके मायके वालों के साथ हाथापाई तक हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow