मैनपुरी में सिपाही पर महिला से मारपीट-छेड़छाड़ करने का आरोप:पीड़िता ने एसपी से की शिकायत, बोली- पुलिस ने उल्टा उसके पति को भेजा जेल
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र महिला परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया उसके परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं। जो उसके परिवार को परेशान करते हैं बीते दिन आरोपी उसके घर में घुस आए जिनके साथ उनके परिवार का एक सिपाही भी मौजूद था। जिसने उनके घर में घुस कर परिजनों के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। सिपाही लखनऊ में तैनात है जो ड्यूटी के दौरान ही गांव पहुंचा था। जिसने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है। सिपाही का मारपीट करने का वीडियो भी मौजूद है। जिसकी शिकायत करने वह थाने पर गई तो पुलिस ने उसके पति के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया उसके पति के माता-पिता की मौत हो चुकी है। मौत के बाद भूमि में सह खातेदार किशन स्वरूप पुत्र राजाराम पडिता की भूमि में हिस्सा नहीं दे रहे हैं। भूमि में अपना हिस्सा मांगने पर रंजिश मानने लगे हैं। किशन स्वरूप पुत्र राजाराम एवं अतिन उर्फ रामू व सचिन उर्फ़ मोनू पुत्रगण किशन स्वरूप एबं सुनील उर्फ भूरे पुत्र श्याम स्वरूप व स्नेह लता पत्नी किशन स्वरूप, किशन स्वरूप पुत्र राजाराम, श्यामस्वरूप पुत्र राजाराम निवासी धरमंगदपुर 1 नवंबर को दोपहर लगभग 2 बजे उसके घर में घुस आये और गाली गलौज करके उसके तथा उसके पति के साथ मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता और उसके पति को आरोपियों ने खूब पीटा । जिससे उनको चोट ई है। आरोपी अतिन उर्फ़ रामू पुत्र किशन स्वरूप उत्तर प्रदेश पुलिस में है औरवर्तमान में अभियोजन कार्यालय में सिविल कोर्ट लखनऊ में तैनात है वह वर्दी पहनकर घर आया और वर्दी का रौब दिखा कर प्रार्थनी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस के सिपाही अतिन उर्फ रानू और सचिन उर्फ़ मोनू ने घटना के दौरान अश्लील और गंदी गालियां देकर प्रार्थनी का ब्लाउज फाड़ दिया और छेड़छाड़ की। उसके पास आरोपी सिपाही का वीडियो भी है। जिसमें वह मारपीट और गाली-गलौज कर रहा है। वह बगैर छुट्टी के लखनऊ से घर आया था। शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई ना करते हुए पीड़िता के पति को ही शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। आरोपी सिपाही अतिन ने अपने पद और वर्दी का रौब दिखाकर अपने चाचा श्यामस्वरूप को वादी बनाकर उसके पति तथा जेठ के खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपी के पुलिस में होने की वजह से किसी भी पुलिस ने उसकी मनगढ़ंत कहानी के हिसाब से उसके परिजनों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर रही है। हमारे साथ ही मारपीट कर छेड़छाड़ की गई और हमारे खिलाफ भी झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। पीड़िता ने एसपी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
What's Your Reaction?