मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जोमैटो-स्विगी जांच के दायरे में; महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग; ट्रूडो ने माना- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद
नमस्कार, कल की बड़ी खबर जोमैटो और स्विगी पर नियम तोड़ने के आरोपों की रही। एक खबर कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के बयान की रही, उन्होंने पहली बार स्वीकारा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जोमैटो और स्विगी जांच के दायरे में, अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस में शामिल होने का आरोप ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर जांच के दायरे में हैं। कॉम्पटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद बड़े रेस्टोरेंट चेन्स को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया। दोनों अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिसेज में शामिल पाए गए। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जोमैटो और स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनियों पर जुर्माना भी लग सकता है: कॉम्पिटिशन कमीशन ने अप्रैल 2022 में जोमैटो और स्विगी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट इस साल की शुरुआत में CCI को सौंप दी गई थी। कमीशन कंपनियों पर जुर्माना भी लगा सकता है। इस मामले पर जोमैटो या स्विगी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जोमैटो के पास 1.84 करोड़, जबकि स्विगी के पास 1.24 करोड़ MTU (मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स) हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग, उलेमा बोर्ड ने MVA के सामने समर्थन की 17 शर्तें रखीं
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने के लिए 17 शर्तें रखी हैं। इनमें मुस्लिमों को 10% आरक्षण, पुलिस भर्ती में वरीयता और RSS पर बैन जैसी बातें शामिल हैं। साथ ही मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले BJP नेताओं पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम क्यों: महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 1.3 करोड़ है। जो कि प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56% है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी करीब 20% हैं। इनमें 9 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में MVA को बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिले थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ट्रूडो बोले- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद, लेकिन वे पूरे सिख समुदाय को रिप्रेजेंट नहीं करते कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी की बात स्वीकारी है। ट्रूडो ने पार्लियामेंट हिल में हुए दिवाली समारोह में कहा, ‘कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। हालांकि ये पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। कनाडा में रहने वाले कई हिंदू PM मोदी के समर्थक भी हैं, लेकिन वे पूरे कनाडाई हिंदू समाज को रिप्रेजेंट नहीं करते।’ ट्रूडो का बयान अहम क्यों: दरअसल, भारत का आरोप है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को शरण देता है। जिसे कनाडा अब तक खारिज करता आया है। भारत और कनाडा के संबंधों में बीते एक साल से तनाव है। इसकी शुरुआत हुई जून 2023 से, जब कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। कनाडा ने भारतीय एजेंसियों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के डिप्लोमैट्स निकाल दिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक, धमाके में 26 लोगों की मौत, इनमें 14 सैनिक पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 आर्मी जवान शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। फिदायीन हमले का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के सैनिक थे, जो जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे। क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी: बलूच लिबरेशन आर्मी का गठन 1970 के दशक में हुआ था। पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका इसे आतंकी संगठन मानते हैं। बलूचिस्तान के नागरिक 1947 से ही पाकिस्तान का हिस्सा बनकर नहीं रहना चाहते। BLA अलग मुल्क की मांग पर पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले करता रहता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. सीतारमण बोलीं- पितृसत्ता लेफ्ट का बनाया कॉन्सेप्ट, अगर ये महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता, तो इंदिरा गांधी PM कैसे बनतीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘हम ये कहते हुए बचते हैं कि पितृसत्ता हमें आगे बढ़ने से रोक रही है। सवाल ही नहीं उठता। इंदिरा गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनने से किसने रोका? पितृसत्ता का कॉन्सेप्ट लेफ्ट पार्टियों ने बनाया है।' महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद न होने की बात मानी: सीतारमण ने महिलाओं को सलाह दी कि वे आकर्षक जटिल शब्दों के जाल में न उलझें। हालांकि उन्होंने यह माना कि महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद नहीं हैं और इसमें बदलाव की जरूरत है। सीतारमण लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. कानपुर में NEET छात्रा से रेप के आरोपी 2 शिक्षक अरेस्ट, बंधक बनाकर दरिंदगी की
यूपी के कानपुर में NEET छात्रा से रेप के आरोपी दो टीचर्स को गिरफ्तार किया गया है। दोनों टीचर काकादेव कोचिंग मंडी में NEET की कोचिंग चलाते थे। दोनों ने स्टूडेंट को बंधक बनाकर 6 महीने तक रेप किया। आरोपियों में से एक टीचर पर पहले भी एक छात्रा से अश्लीलता का आरोप लग चुका है। दैनिक भास्कर ने पीड़ित से बात की: छात्रा ने कहा- साहिल सिद्दीकी बहुत गंदा आदमी है। वो टीचर नहीं है। उसने मुझसे कहा था कि मेरे फ्लैट में न्यू ईयर पार्टी है। आना जरूर। जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मेरा रेप किया। जबरदस्ती मुझे शराब-गांजा और सिगरेट पिलाई। मेरे गंदे वीडियो बनाए। इसे वायरल करने की धमकी दी। कहता था- किसी को बताया, तो खैर नहीं। साहिल सिद्दीकी ने मेरा कई बार रेप क
नमस्कार, कल की बड़ी खबर जोमैटो और स्विगी पर नियम तोड़ने के आरोपों की रही। एक खबर कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के बयान की रही, उन्होंने पहली बार स्वीकारा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जोमैटो और स्विगी जांच के दायरे में, अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस में शामिल होने का आरोप ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर जांच के दायरे में हैं। कॉम्पटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद बड़े रेस्टोरेंट चेन्स को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया। दोनों अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिसेज में शामिल पाए गए। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जोमैटो और स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनियों पर जुर्माना भी लग सकता है: कॉम्पिटिशन कमीशन ने अप्रैल 2022 में जोमैटो और स्विगी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट इस साल की शुरुआत में CCI को सौंप दी गई थी। कमीशन कंपनियों पर जुर्माना भी लगा सकता है। इस मामले पर जोमैटो या स्विगी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जोमैटो के पास 1.84 करोड़, जबकि स्विगी के पास 1.24 करोड़ MTU (मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स) हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग, उलेमा बोर्ड ने MVA के सामने समर्थन की 17 शर्तें रखीं
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने के लिए 17 शर्तें रखी हैं। इनमें मुस्लिमों को 10% आरक्षण, पुलिस भर्ती में वरीयता और RSS पर बैन जैसी बातें शामिल हैं। साथ ही मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले BJP नेताओं पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम क्यों: महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 1.3 करोड़ है। जो कि प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56% है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी करीब 20% हैं। इनमें 9 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में MVA को बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिले थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ट्रूडो बोले- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद, लेकिन वे पूरे सिख समुदाय को रिप्रेजेंट नहीं करते कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी की बात स्वीकारी है। ट्रूडो ने पार्लियामेंट हिल में हुए दिवाली समारोह में कहा, ‘कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। हालांकि ये पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। कनाडा में रहने वाले कई हिंदू PM मोदी के समर्थक भी हैं, लेकिन वे पूरे कनाडाई हिंदू समाज को रिप्रेजेंट नहीं करते।’ ट्रूडो का बयान अहम क्यों: दरअसल, भारत का आरोप है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को शरण देता है। जिसे कनाडा अब तक खारिज करता आया है। भारत और कनाडा के संबंधों में बीते एक साल से तनाव है। इसकी शुरुआत हुई जून 2023 से, जब कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। कनाडा ने भारतीय एजेंसियों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के डिप्लोमैट्स निकाल दिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक, धमाके में 26 लोगों की मौत, इनमें 14 सैनिक पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 आर्मी जवान शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। फिदायीन हमले का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के सैनिक थे, जो जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे। क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी: बलूच लिबरेशन आर्मी का गठन 1970 के दशक में हुआ था। पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका इसे आतंकी संगठन मानते हैं। बलूचिस्तान के नागरिक 1947 से ही पाकिस्तान का हिस्सा बनकर नहीं रहना चाहते। BLA अलग मुल्क की मांग पर पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले करता रहता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. सीतारमण बोलीं- पितृसत्ता लेफ्ट का बनाया कॉन्सेप्ट, अगर ये महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता, तो इंदिरा गांधी PM कैसे बनतीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘हम ये कहते हुए बचते हैं कि पितृसत्ता हमें आगे बढ़ने से रोक रही है। सवाल ही नहीं उठता। इंदिरा गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनने से किसने रोका? पितृसत्ता का कॉन्सेप्ट लेफ्ट पार्टियों ने बनाया है।' महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद न होने की बात मानी: सीतारमण ने महिलाओं को सलाह दी कि वे आकर्षक जटिल शब्दों के जाल में न उलझें। हालांकि उन्होंने यह माना कि महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद नहीं हैं और इसमें बदलाव की जरूरत है। सीतारमण लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. कानपुर में NEET छात्रा से रेप के आरोपी 2 शिक्षक अरेस्ट, बंधक बनाकर दरिंदगी की
यूपी के कानपुर में NEET छात्रा से रेप के आरोपी दो टीचर्स को गिरफ्तार किया गया है। दोनों टीचर काकादेव कोचिंग मंडी में NEET की कोचिंग चलाते थे। दोनों ने स्टूडेंट को बंधक बनाकर 6 महीने तक रेप किया। आरोपियों में से एक टीचर पर पहले भी एक छात्रा से अश्लीलता का आरोप लग चुका है। दैनिक भास्कर ने पीड़ित से बात की: छात्रा ने कहा- साहिल सिद्दीकी बहुत गंदा आदमी है। वो टीचर नहीं है। उसने मुझसे कहा था कि मेरे फ्लैट में न्यू ईयर पार्टी है। आना जरूर। जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मेरा रेप किया। जबरदस्ती मुझे शराब-गांजा और सिगरेट पिलाई। मेरे गंदे वीडियो बनाए। इसे वायरल करने की धमकी दी। कहता था- किसी को बताया, तो खैर नहीं। साहिल सिद्दीकी ने मेरा कई बार रेप किया। उसने मुझे धमकी देकर केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल से भी रेप करवाया।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. ट्रम्प की हत्या की तीसरी कोशिश का खुलासा, ईरानी नागरिक पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। फरहाद शकेरी नाम के ईरानी नागरिक पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। FBI के मुताबिक, फरहाद ईरानी आर्मी का मेंबर है। उसे 7 अक्टूबर को ईरान की सरकार ने ट्रम्प की हत्या का प्लान बनाने का काम सौंपा था। ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया है। ट्रम्प पर जानलेवा हमला हो चुका: 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में एक रैली के दौरान ट्रम्प पर गोली चली थी, गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी। इसके 3 दिन बाद 16 जुलाई को अमेरिका के मिलवॉकी शहर में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के बाहर पुलिस ने 21 साल के एक युवक को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया था। 15 सितंबर को भी फ्लोरिडा में एक शख्स को AK-47 जैसी राइफल के साथ अरेस्ट किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापे, गिरफ्तार यूपी के सोनभद्र में 10 रुपए के स्टांप पर ₹500 का नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने नोट छापने की तरकीब यूट्यूब से सीखी। आरोपियों के पास से 500 रुपए के 20 नकली नोट और प्रिंटर भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि असली नोट के लिए इस्तेमाल होने वाला पेपर आसानी से नहीं मिलता, इसलिए वे स्टांप पेपर का इस्तेमाल करते थे। ये नकली नोट रात में पकड़ में नहीं आते थे। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढने के लिए यहां क्लिक करें... वृश्चिक राशि वालों को खुशखबरी और मेष राशि के लोगों को अच्छे मौके मिल मिल सकते हैं, जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...