मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:महाराष्ट्र BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स; जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 7 की मौत; इजराइल की खुफिया जानकारी लीक
नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। एक खबर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की रही, जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हुई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाराष्ट्र भाजपा की 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट; 10 SC-ST, 13 महिलाएं , 3 निर्दलियों को भी टिकट भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। इनमें 6 सीटें ST और 4 सीटें SC के लिए हैं। 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है। 10 कैंडिडेट्स पहली बार चुनाव लड़ेंगे। 3 डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से लड़ेंगे। BJP ने मौजूदा 3 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट आज आ सकती है: आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत; ये CM अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई, 5 मजदूर घायल हैं। सभी टनल साइट पर काम कर रहे थे। गांदरबल विधानसभा से CM उमर अब्दुल्ला विधायक हैं। अब्दुल्ला ने कहा, 'हमले की कड़ी निंदा करता हूं।' गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ' इस घिनौने हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।' अक्टूबर में ऐसा दूसरा मामला: 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों को निशाना बनाया जाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए, इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनकी लागत ₹6100 करोड़ है। इनमें यूपी के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर कैपेसिटी सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी मोदी बोले- अब देश में 150 से ज्यादा एयरपोर्ट: PM मोदी ने कहा, '2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे। आज 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, हम उन्हें भी रिनोवेट कर रहे हैं। पिछले साल देश में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण हुआ। मतलब हर महीने एक। इनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट शामिल हैं।'
पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. 25 फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी; केंद्र ने DGCA चीफ को हटाया
रविवार को 25 फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसा लगातार 7वें दिन हुआ। इस बीच केंद्र सरकार ने DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव बनाया है। गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। एक X अकाउंट से 46 धमकियां: एक X अकाउंट ने 2 दो दिन में 46 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी है। इस अकाउंट से शुक्रवार को 12 और शनिवार को 34 फ्लाइट्स को धमकी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. भारत 36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा, पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत 8 विकेट से हार गया। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। भारतीय टीम ने जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे। इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। WTC पॉइंट्स टेबल...इंडिया हार के बावजूद टॉप पर, न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर आया.. पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. अमेरिका से इजराइल की खुफिया जानकारी लीक; हमास चीफ सिनवार का नया वीडियो सामने आया अमेरिका से इजराइल के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स टेलीग्राम पर लीक हो गए हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स में ईरान पर हमले की प्लानिंग थी। 1 अक्टूबर को ईरानी स्ट्राइक के बाद इजराइल ने पलटवार की बात कही थी। उधर, इजराइली आर्मी ने हमास चीफ याह्या सिनवार का नया वीडियो रिलीज किया है। 6 अक्टूबर 2023 के इस वीडियो में सिनवार पत्नी और बच्चों के साथ सुरंग में जाता दिख रहा है। ड्रोन अटैक के जवाब में इजराइल का बेरूत पर हमला: इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर 19 अक्टूबर को हुए ड्रोन अटैक के बाद इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करने के लिए कहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीता, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 32 रन से हराया न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को
नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। एक खबर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की रही, जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हुई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाराष्ट्र भाजपा की 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट; 10 SC-ST, 13 महिलाएं , 3 निर्दलियों को भी टिकट भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। इनमें 6 सीटें ST और 4 सीटें SC के लिए हैं। 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है। 10 कैंडिडेट्स पहली बार चुनाव लड़ेंगे। 3 डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से लड़ेंगे। BJP ने मौजूदा 3 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट आज आ सकती है: आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत; ये CM अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई, 5 मजदूर घायल हैं। सभी टनल साइट पर काम कर रहे थे। गांदरबल विधानसभा से CM उमर अब्दुल्ला विधायक हैं। अब्दुल्ला ने कहा, 'हमले की कड़ी निंदा करता हूं।' गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ' इस घिनौने हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।' अक्टूबर में ऐसा दूसरा मामला: 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों को निशाना बनाया जाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए, इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनकी लागत ₹6100 करोड़ है। इनमें यूपी के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर कैपेसिटी सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी मोदी बोले- अब देश में 150 से ज्यादा एयरपोर्ट: PM मोदी ने कहा, '2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे। आज 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, हम उन्हें भी रिनोवेट कर रहे हैं। पिछले साल देश में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण हुआ। मतलब हर महीने एक। इनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट शामिल हैं।'
पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. 25 फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी; केंद्र ने DGCA चीफ को हटाया
रविवार को 25 फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसा लगातार 7वें दिन हुआ। इस बीच केंद्र सरकार ने DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव बनाया है। गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। एक X अकाउंट से 46 धमकियां: एक X अकाउंट ने 2 दो दिन में 46 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी है। इस अकाउंट से शुक्रवार को 12 और शनिवार को 34 फ्लाइट्स को धमकी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. भारत 36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा, पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत 8 विकेट से हार गया। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। भारतीय टीम ने जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे। इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। WTC पॉइंट्स टेबल...इंडिया हार के बावजूद टॉप पर, न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर आया.. पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. अमेरिका से इजराइल की खुफिया जानकारी लीक; हमास चीफ सिनवार का नया वीडियो सामने आया अमेरिका से इजराइल के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स टेलीग्राम पर लीक हो गए हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स में ईरान पर हमले की प्लानिंग थी। 1 अक्टूबर को ईरानी स्ट्राइक के बाद इजराइल ने पलटवार की बात कही थी। उधर, इजराइली आर्मी ने हमास चीफ याह्या सिनवार का नया वीडियो रिलीज किया है। 6 अक्टूबर 2023 के इस वीडियो में सिनवार पत्नी और बच्चों के साथ सुरंग में जाता दिख रहा है। ड्रोन अटैक के जवाब में इजराइल का बेरूत पर हमला: इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर 19 अक्टूबर को हुए ड्रोन अटैक के बाद इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करने के लिए कहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीता, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 32 रन से हराया न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स: न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 43 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ब्रुक हैलीडे 38 और सूजी बेट्स ने 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क और अयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला। सा. अफ्रीका से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... पहली बार रोबोट की बनाई पेंटिंग नीलाम होगी रोबोट की बनाई पेंटिंग पहली बार नीलाम होने वाली है। ह्यूमनॉइड रोबोट आर्टिस्ट ऐ-दा ने कंप्यूटर साइंटिस्ट एलेन ट्यूरिंग की तस्वीर बनाई है, जो 1 करोड़ 90 लाख रुपए तक में बिक सकती है। लंदन के सोथबी नीलामी घर में 31 अक्टूबर से पेंटिंग के लिए बोली लगेगी। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...