मोदी रबड़ से वसूले जाएंगे हाउस टैक्स के 100 करोड़:नगर आयुक्त ने गठित की टीम, 1100 करोड़ के घोटाले में खंगाले जा रहे पुराने रिकॉर्ड
मोदी रबड़ को सरकार से लीज पर मिली 117 एकड़ जमीन जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। मोदी रबड़ पर नगर निगम के हाउस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया थे। हाउस टैक्स की इस रकम की वसूली के लिए अब नगर आयुक्त ने अधिकारियों की एक समिति गठित की है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि मोदी रबर फैक्टरी से निगम का 100 करोड़ का बकाया हाउस टैक्स वसूल किया जाएगा। 1972 में मोदी रबर कंपनी को सरकार ने 117 एकड़ जमीन लीज पर दी थी। मोदी रबर कंपनी ने जमीन को 2010 में जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेच दिया। इस जमीन की कीमत मौजूदा सर्किल रेट के हिसाब से करीब 1100 करोड़ रुपए है। उस वक्त अमित कुमार भारतीय मेरठ में सरधना के एसडीएम थे। उन्होंने इस जमीन का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज कराया था। तत्कालीन कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मामले में तीन अधिकारियों की कमेटी गठित करके जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। इस मामले में हाल ही में सरधना के तत्कालीन एसडीएम और वर्तमान में कानपुर के अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को चार्जशीट दी गई है। उनके खिलाफ विभागीय जांच कानपुर के मंडल आयुक्त अमित गुप्ता को दी गई है। विस्तार से जानिए पूरा मामला... 13 साल पहले हुआ जमीन का दाखिल-खारिज मेरठ में RTI एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से शिकायत की। आरोप लगाया कि मोदी रबर लिमिटेड ने लीज की जमीन कॉन्टिनेंटल को बेची, लेकिन राज्य सरकार को कोई जानकारी नहीं दी। तत्कालीन तहसीलदार सरधना ने लीज डीड की शर्तों के विपरीत राजस्व अभिलेखों में जमीन का दाखिल खारिज 27 जून, 2011 को कर दिया। नियम तोड़कर हुए इस दाखिल खारिज के विरुद्ध एसडीएम सरधना की कोर्ट में शिकायत की गई, तो उन्होंने तहसीलदार के आदेशों को अग्रिम आदेशों तक स्थगन कर दिया। 24 फरवरी, 2020 को तत्कालीन एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने मोदी कॉन्टिनेंटल से नया आवेदन पत्र लिया। इसके आधार पर राज्य सरकार की अरबों की भूमि को मोदी कॉन्टिनेंटल के नाम अवैध रूप से दर्ज कर लिया। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मामले में जांच समिति बनाई। इसमें मेरठ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अपर आयुक्त चैत्रा वी. एमडीए, उपाध्यक्ष शशांक चौधरी और एसडीएम सदर संदीप भागिया को शामिल किया। समिति से 15 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी थी। जांच में सारे आरोप सही पाए गए। शासन को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई। हाईकोर्ट में दाखिल की थी पीआईएल RTI एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा तो पूरे मामले की फाइल तलब की गई। प्रदेश सरकार में विशेष सचिव विजय कुमार ने कानपुर के अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को भ्रष्टाचार में दोषी पाते हुए चार्जशीट जारी कर दी है। पूरे मामले की जांच कानपुर मंडल के आयुक्त को दी गई है। विधायक ने भी उठाया था विधानसभा में मामला मामले को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी विधानसभा में उठाया था, लेकिन शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस तरह सामने आया घोटाला कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मोदी रबर की सीलिंग की जमीन पर कब्जे के निर्देश दिए थे। एसडीएम सरधना ने मोदी रबर की 26 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा लेकर बोर्ड लगा दिए। स्कूल और बाकी जमीन पर भी कब्जा लिया जाना था। इसके बाद लीज की 117 एकड़ जमीन को बेचे जाने की बात सामने आई थी। 1972 में सरकार ने दी थी मोदी रबर को लीज पर मोदी रबर लिमिटेड 1972 में गवर्नमेंट एक्ट अंर्तगत ऑटोमोबाइल टायर और ट्यूब निर्माण के लिए स्थापित की गई। फैक्ट्री की स्थापना गांव पल्हैड़ा और पाबली खास की 137.49 एकड़ भूमि लीज पर लेकर की गई। भूमि पर फैक्ट्री और श्रमिकों के लिए 1200 आवासों का निर्माण होना था। इसके लिए मोदी रबर प्रबंधन, तत्कालीन आयुक्त एवं सचिव स्वायत्त शासन और पुनर्वास विभाग के मध्य एग्रीमेंट हुआ। इन बिंदुओं पर हुई थी जांच --------------------------------- यह भी पढ़ें:- बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट:पुलिस को बताया- लॉरेंस के भाई अनमोल ने 10 लाख में दी थी सुपारी मुंबई के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे नेपाल बॉर्डर से 19 किमी पहले नानपारा में पकड़ा गया। उसके 4 मददगार भी गिरफ्तार हुए हैं। शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में था। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?