यूपी एसटीएफ ने 50 हजार का इनामी पकड़ा:शाइन सिटी में सस्ती जमीन का लालच देकर करोड़ों ठगे
यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इनवेस्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी। कंपनी का डायरेक्टर आसिफ नसीम गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि दूसरा राशिद नसीम दुबई में छुपा है। मामले में अब तक 70 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बता दें, करैली प्रयागराज के रहने वाले डायरेक्टर राशिद नसीम और आसिफ नसीम शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी चलाते थे। कंपनी का काम पब्लिक को लोक लुभावने ऑफर, कम दाम पर जमीन देने, सस्ते दाम पर गाड़ी देने, डेढ़ साल में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर पैसा इन्वेस्ट कराना था। लोगों से अरबों रुपए जमा कराकर कंपनी फरार हो गई। कंपनी पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लगभग 700 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ में अकेले लगभग 400 मुकदमे हैं। एमए पास है 50 हजार का इनामी ठग एसटीएफ को बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे सूचना मिली कि शाइन सिटी कंपनी में करोड़ों की ठगी में शामिल एक आरोपी आरआर बन्धा गोमतीनगर के पास खड़ा है। आरोपी पर 50 हजार का इनाम है। सूचना के आधार पर टीम रवाना हुई। शिवगढ़ रायबरेली के रहने वाले राहुल शर्मा पुत्र सूर्य कान्त शर्मा को गिरफ्तार किया। राहुल कानपुर यूनिवर्सिटी से एमए पास है। मार्च 2016 में शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम शुरू किया था। 4 महीने बाद कंपनी बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की मीटिंग में प्रस्ताव के माध्यम से आवंटियों को कंपनी की तरफ से रजिस्ट्री करने के लिए उसे आधिकारिक जिम्मेदारी दी गई। राहुल ने बताया कि कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम थे। इनके प्रोजेक्ट के जरिए लोगों को प्लॉट का लालच देकर करोड़ों की ठगी की गई। राहुल पर ठगी के कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।
What's Your Reaction?