राणी सती मंदिर से 301 महिलाओं की निकली कलश यात्रा:मंगसिर नवमी पर सिर पर कलश रखने से पूरी होती मनोकामना

बिरहाना रोड, सिरकी मोहाल स्थित राणी सती मंदिर से रविवार को 301 महिलाओं संग मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में राजस्थान के झुंझुनू धाम की झलक देखने को मिली। कलश यात्रा में पुणे से आई भजन गायिका अपर्णा अग्रवाल ने गणेश वंदना गजानन सरकार पधारो…भजन के साथ यात्रा की शुरूआत की। सिर पर कलश लिए महिलाएं भजनों पर झूमती नजर आई। रविवार को मंगसिर नवमी के मौके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक मान्यता है कि मंगसिर नवमी पर कलश सिर पर रखकर जो भी मंगल कामना करते हैं, उसे राणी सती जरूर पूरा करतीं हैं। कलश यात्रा में भगवान गणेश व हनुमान जी रथ पर सवार थे, वहीं राणी सती का आकर्षक रथ शोभा यात्रा में चार चांद लगा रहा था। शोभा यात्रा सिरकी मोहाल मंदिर से शुरू होकर बिरहाना रोड, नयागंज, जनरलगंज होते हुए वापस मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर आरती की। मंगल कलश यात्रा में शुभकरन झुंझुनवाला, कैलाश नाथ खेमका, श्रीनाथ जालान, संजय झुंझुनवाला, अतुल अग्रवाल, अविनाश खेमका, ज्ञानेंद्र विश्नोई, भूपेंद्र गर्ग, गोविंद बजाज आदि मौजूद रहे।

Nov 25, 2024 - 07:05
 0  3.9k
राणी सती मंदिर से 301 महिलाओं की निकली कलश यात्रा:मंगसिर नवमी पर सिर पर कलश रखने से पूरी होती मनोकामना
बिरहाना रोड, सिरकी मोहाल स्थित राणी सती मंदिर से रविवार को 301 महिलाओं संग मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में राजस्थान के झुंझुनू धाम की झलक देखने को मिली। कलश यात्रा में पुणे से आई भजन गायिका अपर्णा अग्रवाल ने गणेश वंदना गजानन सरकार पधारो…भजन के साथ यात्रा की शुरूआत की। सिर पर कलश लिए महिलाएं भजनों पर झूमती नजर आई। रविवार को मंगसिर नवमी के मौके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक मान्यता है कि मंगसिर नवमी पर कलश सिर पर रखकर जो भी मंगल कामना करते हैं, उसे राणी सती जरूर पूरा करतीं हैं। कलश यात्रा में भगवान गणेश व हनुमान जी रथ पर सवार थे, वहीं राणी सती का आकर्षक रथ शोभा यात्रा में चार चांद लगा रहा था। शोभा यात्रा सिरकी मोहाल मंदिर से शुरू होकर बिरहाना रोड, नयागंज, जनरलगंज होते हुए वापस मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर आरती की। मंगल कलश यात्रा में शुभकरन झुंझुनवाला, कैलाश नाथ खेमका, श्रीनाथ जालान, संजय झुंझुनवाला, अतुल अग्रवाल, अविनाश खेमका, ज्ञानेंद्र विश्नोई, भूपेंद्र गर्ग, गोविंद बजाज आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow