रात में सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर:एसएसपी ने दीपावली को लेकर बाजारों की सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश, मेला लगने वाले स्थानों का जायजा लिया
दीपावली पर्व व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर व देहात में सुरक्षा कड़ी की गई है। सोमवार रात एसएसपी अनुराग आर्य ने शहर व देहात में पैदल मार्च कर जायजा लिया। थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनसुनवाई में दस दिन में कितने शिकायती पत्रों का निस्तारण किया। इस पर थाना प्रभारी व सीओ चुप्पी साध गए। एसएसपी ने कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या सुनी जानी चाहिए। बाजारों में सीओ व थाना प्रभारी पैदल गश्त करें सोमवार रात एसएसपी अनुराग आर्य फरीदपुर पहुंचे। जहां कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसएपी ने सीओ व फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए व्यापारी और आम लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का आश्वासन दिया। एसएसपी ने सर्राफा बाजार व संवेदनशील स्थानों पर अलग से पुलिस फोर्स की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए। शहर में भी एसएसपी ने देर रात तक राउंड किया। आधी रात थाने के स्टाफ को लगाई फटकार एसएसपी ने रात में ही फरीदपुर में महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई ,मैस ,बैरक ,थाना कार्यालय , प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। जहां थाने के पूरे स्टाफ को तलब कर लिया। रिकार्ड दुरस्त न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई।
What's Your Reaction?