राम मंदिर में एक और द्वार का निर्माण हुआ शुरू:चार प्रवेश द्वारों में से उत्तरी द्वार का किया जा रहा निर्माण, आएगी 18 करोड़ की लागत

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्देशन में चार प्रवेश द्वारों में से उत्तरी द्वार (कोटेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सामने) पर भव्य गेट का निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके आलावा राम पथ पर स्थित क्रासिंग थ्री (पुराना दर्शन मार्ग) से राम मंदिर तक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। निर्माण एजेंसी एल एण्डटी ने 24 मीटर चौड़े इस दर्शन पथ को राम पथ के लेवल से दो फिट ऊंची सीसी रोड बनाई है। फिलहाल इस रोड पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। प्रवेश द्वारों के निर्माण का जिम्मा तीर्थ क्षेत्र ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को सौंपा है। करीब 18 करोड़ की लागत से स्वीकृत इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य एक साथ के बजाय की चरणों में पूरा किया जाएगा। निर्माण एजेंसी के अभियंताओं के अनुसार इस भव्य गेट की लंबाई 18.425 मीटर व चौड़ाई 3.10 मीटर है, जबकि इसकी ऊंचाई 6.425 मीटर निर्धारित की गयी है। बताया गया कि उत्तरी गेट के ही आकार-प्रकार का दूसरा पश्चिम में भी प्रस्तावित है। हालांकि, इस गेट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि के पश्चिम में टेढ़ी बाजार से दुराही कुंआ व उनवल मंदिर बैरियर होते हुए अशर्फी भवन जाने वाले संपर्क मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को देखते हुए स्थगित रखा गया है। इसे बाद में किया जाएगा।

Oct 27, 2024 - 07:35
 50  501.8k
राम मंदिर में एक और द्वार का निर्माण हुआ शुरू:चार प्रवेश द्वारों में से उत्तरी द्वार का किया जा रहा निर्माण, आएगी 18 करोड़ की लागत
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्देशन में चार प्रवेश द्वारों में से उत्तरी द्वार (कोटेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सामने) पर भव्य गेट का निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके आलावा राम पथ पर स्थित क्रासिंग थ्री (पुराना दर्शन मार्ग) से राम मंदिर तक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। निर्माण एजेंसी एल एण्डटी ने 24 मीटर चौड़े इस दर्शन पथ को राम पथ के लेवल से दो फिट ऊंची सीसी रोड बनाई है। फिलहाल इस रोड पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। प्रवेश द्वारों के निर्माण का जिम्मा तीर्थ क्षेत्र ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को सौंपा है। करीब 18 करोड़ की लागत से स्वीकृत इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य एक साथ के बजाय की चरणों में पूरा किया जाएगा। निर्माण एजेंसी के अभियंताओं के अनुसार इस भव्य गेट की लंबाई 18.425 मीटर व चौड़ाई 3.10 मीटर है, जबकि इसकी ऊंचाई 6.425 मीटर निर्धारित की गयी है। बताया गया कि उत्तरी गेट के ही आकार-प्रकार का दूसरा पश्चिम में भी प्रस्तावित है। हालांकि, इस गेट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि के पश्चिम में टेढ़ी बाजार से दुराही कुंआ व उनवल मंदिर बैरियर होते हुए अशर्फी भवन जाने वाले संपर्क मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को देखते हुए स्थगित रखा गया है। इसे बाद में किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow