रामपुर में अश्व प्रदर्शनी की तैयारियां पूरी:पाटबंगला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक चलेगा मेला, घुड़ दौड़ और गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता होगी

शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले से पहले पाट बंगला ग्राउंड में मेला कमेटी एवं पशुपालन विभाग द्वारा अश्व प्रदर्शनी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति से घोड़ों का आना शुरू हो गय है। अभी तक 50 से अधिक घोड़े मेला ग्राउंड और NH-5 पर अपना-अपना डेरा जमा कर बैठे हैं। यह अश्व प्रदर्शनी 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ज्यूरी, डा. अनिल चौहान ने बताया कि 4 नवंबर को सभी अश्वपालकों का पंजीकरण किया जाएगा, 5 नवंबर को अश्वपालकों के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा 6 नवंबर को उत्तम अश्वों का चयन किया जाएगा। 400 मीटर एवं 800 मीटर घुड दौड़ तथा ग़ुबारा फोड़ प्रतियोगिता भी 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सातवें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष नंद लाल करेंगे समापन इस अश्व प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सातवें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष नंद लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और घुड दौड़ तथा ग़ुबारा फोड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। मेले में पशुओं की खरीद फरोख्त होगी शुरू डा. अनिल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों से आए अश्व पालकों को अपने पशुओं की ख़रीद फरोख्त के लिए मंच प्रदान किया जाता है। इन पशुओं की, जिनमें मुख्यतः चमुर्थी घोड़े हैं, की मुफ्त जांच एवं पशु पालकों को पशुओं की देखरेख के उचित नुस्खे भी बताए जाते हैं। इस व्यापारिक मेले में सैकड़ों अश्वों की खरीद फरोख्त हर वर्ष होती है। पशुओं को विभाग द्वारा चारा एवं दाना भी मुहैया करवाया जाता है।

Nov 3, 2024 - 13:05
 65  501.8k
रामपुर में अश्व प्रदर्शनी की तैयारियां पूरी:पाटबंगला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक चलेगा मेला, घुड़ दौड़ और गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता होगी
शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले से पहले पाट बंगला ग्राउंड में मेला कमेटी एवं पशुपालन विभाग द्वारा अश्व प्रदर्शनी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति से घोड़ों का आना शुरू हो गय है। अभी तक 50 से अधिक घोड़े मेला ग्राउंड और NH-5 पर अपना-अपना डेरा जमा कर बैठे हैं। यह अश्व प्रदर्शनी 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ज्यूरी, डा. अनिल चौहान ने बताया कि 4 नवंबर को सभी अश्वपालकों का पंजीकरण किया जाएगा, 5 नवंबर को अश्वपालकों के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा 6 नवंबर को उत्तम अश्वों का चयन किया जाएगा। 400 मीटर एवं 800 मीटर घुड दौड़ तथा ग़ुबारा फोड़ प्रतियोगिता भी 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सातवें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष नंद लाल करेंगे समापन इस अश्व प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सातवें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष नंद लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और घुड दौड़ तथा ग़ुबारा फोड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। मेले में पशुओं की खरीद फरोख्त होगी शुरू डा. अनिल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों से आए अश्व पालकों को अपने पशुओं की ख़रीद फरोख्त के लिए मंच प्रदान किया जाता है। इन पशुओं की, जिनमें मुख्यतः चमुर्थी घोड़े हैं, की मुफ्त जांच एवं पशु पालकों को पशुओं की देखरेख के उचित नुस्खे भी बताए जाते हैं। इस व्यापारिक मेले में सैकड़ों अश्वों की खरीद फरोख्त हर वर्ष होती है। पशुओं को विभाग द्वारा चारा एवं दाना भी मुहैया करवाया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow