राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू:कमला के लिए भारत में हो रही पूजा, मस्क बोले- ट्रम्प हारे तो ये आखिरी चुनाव होगा
अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। भारतवंशी कमला हैरिस की जीत के लिए दक्षिणी भारत के राज्यों में लोग पूजा कर रहे हैं। वहीं, चुनाव में ट्रम्प का समर्थन कर रहे एलन मस्क ने कहा कि अगर इस चुनाव में ट्रम्प हारते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। CNN के मुताबिक इस चुनाव में करीब 8.2 करोड़ यानी 40% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं।
What's Your Reaction?