लखनऊ IMRT कॉलेज में स्पोर्ट्स उत्सव:स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 400 छात्रों ने भाग लिया; कबड्डी में CIMS टीम बनी विजेता

लखनऊ में गोमती नगर स्थित आईएमआरटी कॉलेज में दिवाली के मौके पर स्पोर्ट्स उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व आईएफएस डीआर बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन करीब 400 छात्र-छात्राओं ने इस स्पोर्ट्स मेले में भाग लिया। इस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, शॉटपुट, टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग और फुटबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। खेल में इन छात्रों ने जीती बाजी इस दिन के आयोजन में कबड्डी में सीआईएमएस टीम विजेता रही। शॉटपुट में शौर्य ठाकुर, वॉलीबॉल में वैष्णवी सिंह, बैडमिंटन मिक्स डबल में इफरा फातिमा और कुशल वाडिया, जबकि बैडमिंटन पुरुष वर्ग में कुशल वाडिया और महिला वर्ग में इफरा फातिमा ने बाजी मारी। टेबल टेनिस महिला वर्ग में बीकॉम ऑनर्स की आकांक्षा यादव विजयी रहीं, जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल आर्यन आनंद और विवेक चौधरी के बीच खेल जाएगा । चेयरमैन बंसल ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है,जिसमें छात्रों की छिपी प्रतिभा के साथ उनके मानसिक विकास के लिए दिशा निर्धारित होती है ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ , जिसमें फैकल्टी और स्टॉफ ने अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम की तस्वीरें...

Oct 26, 2024 - 08:15
 65  501.8k
लखनऊ IMRT कॉलेज में स्पोर्ट्स उत्सव:स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 400 छात्रों ने भाग लिया; कबड्डी में CIMS टीम बनी विजेता
लखनऊ में गोमती नगर स्थित आईएमआरटी कॉलेज में दिवाली के मौके पर स्पोर्ट्स उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व आईएफएस डीआर बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन करीब 400 छात्र-छात्राओं ने इस स्पोर्ट्स मेले में भाग लिया। इस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, शॉटपुट, टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग और फुटबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। खेल में इन छात्रों ने जीती बाजी इस दिन के आयोजन में कबड्डी में सीआईएमएस टीम विजेता रही। शॉटपुट में शौर्य ठाकुर, वॉलीबॉल में वैष्णवी सिंह, बैडमिंटन मिक्स डबल में इफरा फातिमा और कुशल वाडिया, जबकि बैडमिंटन पुरुष वर्ग में कुशल वाडिया और महिला वर्ग में इफरा फातिमा ने बाजी मारी। टेबल टेनिस महिला वर्ग में बीकॉम ऑनर्स की आकांक्षा यादव विजयी रहीं, जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल आर्यन आनंद और विवेक चौधरी के बीच खेल जाएगा । चेयरमैन बंसल ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है,जिसमें छात्रों की छिपी प्रतिभा के साथ उनके मानसिक विकास के लिए दिशा निर्धारित होती है ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ , जिसमें फैकल्टी और स्टॉफ ने अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम की तस्वीरें...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow