लखनऊ के V-2 मार्ट में भीषण आग:फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगी; शॉर्ट सर्किट से निकली थी चिंगारी
लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में तेलीबाग बाजार में स्थित V-2 मार्ट (कपड़े का शोरूम) में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के समय स्टोर बंद था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझने में जुट हैं। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर PGI इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी और फायर स्टेशन प्रभारी मौजूद हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लखनऊ के V-2 मार्ट में आग की तस्वीरें... खबर अपडेट की जा रही है..
What's Your Reaction?