लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तैयार नहीं:यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को घेरा; 4 घंटे की देरी से चली ट्रेन,स्टेशन पर मची रही आपाधापी
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आपाधापी मची रही। परेशान यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को घेर कर ट्रेन लेट होने का कारण पूछा, लेकिन स्टेशन मास्टर ट्रेन के लेट होने का कारण नहीं बता सके। घटना के बाद परेशान यात्रियों ने मामले की शिकायत रेलवे अधिकारियों से की है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा में जानबूझकर लापरवाही बरती गई। इस दौरान यात्रियों की स्टेशन मास्टर से बहस हो गई। यात्रियों ने घेरा तो स्टेशन मास्टर बोले गाड़ी तैयार नहीं लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए जाने वाली स्पेशल ट्रेन 4 घंटे 28 मिनट की देरी से लखनऊ से चली है। ट्रेन के देरी से चलने के कारण यात्री परेशान हो गए। स्टेशन पर करीब चार घंटे तक आपाधापी की स्थिति बनी रही। परेशान यात्रियों ने मामले में स्टेशन मास्टर का घेराव किया। ट्रेन के लखनऊ से चलने का समय 11 बजे है। जबकि ट्रेन सुबह 3 बजकर 28 मिनट पर चली है। यात्रियों का कहना है कि 11 बजे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं लगी। इस दौरान स्टेशन मास्टर का घेराव किया गया। तो स्टेशन मास्टर ने दो घंटे में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने का आश्वासन दिया, लेकिन ट्रेन नहीं लगी। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन मास्टर ने कहा कि अभी गाड़ी तैयार नहीं है। गाड़ी तैयार होने के बाद प्लेटफार्म पर लगाई जाएगी। सभी यात्री परेशान रहे। कोई भी जिम्मेदारी लेने काे तैयार नहीं दिखा। जबकि यात्रियों में किसी को ऑफिस जाना है किसी को दफ्तर जाना है, लेकिन यात्रियों की सुविधा का ध्यान नहीं दिया गया। वहीं, ट्रेन 4 घंटे 11 मिनट की देरी से लखनऊ में पहुंची है। गोमतीनगर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी देरी से चली 05642 स्पेशल ट्रेन गोमतीनगर से गुवाहटी के लिए चलती है। ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर चलनी थी, लेकिन ट्रेन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के गोमतीनगर से गुवाहटी के लिए निकली है। चार घंटे की देरी से ट्रेन लखनऊ से चली। मामले में यात्री बेटू सिंह ने रेलवे के यात्रियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि इसकी शिकायत करने के बाद भी रेलवे के अधिकारियों की तरफ से कोई काम नहीं किया गया गया। जिसके कारण ट्रेन अपने सोर्स स्टेशन से ही देरी में चली है। वहीं, अकबरपुर में बरेली वाराणसी एक्सप्रेस करीब 4 घंटे तक अकबरपुर स्टेशन पर खड़ी हो गई। इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे से की है, लेकिन रेलवे की तरफ से ट्रेन के बीच में ही खड़े होने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है।
What's Your Reaction?