लखनऊ के बंथरा थाने में शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन:25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग; चाचा ने घर में घुसकर की थी पिटाई
लखनऊ के बंथरा क्षेत्र के बेंती स्थित दयाल खेड़ा गांव में चाचा और उनके बेटों की पिटाई से घायल दीपक लोधी (34) का इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया। इसके बाद, नाराज परिजनों ने शव को बंथरा थाने के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए। आक्रोशित लोग थाने के भीतर भी घुस गए और आरोप लगाया कि दरोगा ने आरोपियों की मदद की है। प्रदर्शन के कारण लखनऊ-कानपुर हाइवे पर लंबा जाम लग गया। एसीपी ने परिजनों को जिलाधिकारी से मिलाने का दिया भरोसा मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी मौके पर पहुंचे। परिजनों को जिलाधिकारी से मिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। दयाल खेड़ा गांव निवासी दीपक लोधी बीते 20 अक्टूबर को अपने प्लॉट से पैदल घर जा रहे थे, तभी गांव के राकेश लोधी और उनके दो नाबालिग बेटों ने बेवजह उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब दीपक घर पहुंचे, तो राकेश अपने बेटों के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुस गए और दीपक की पिटाई कर दी। सिर पर ईंट से किया था हमला आरोप है कि इस दौरान राकेश ने दीपक के सिर पर ईंट से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दीपक को रायबरेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन पोस्टमार्टम के बाद नाराज परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, आवास और बच्चों की पढ़ाई का खर्च की मांग की। परिजनों ने हल्का चौकी इंचार्ज दरोगा घीसूराम सरोज पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपी राकेश से रुपये लेकर उनकी मदद की और दीपक की कोई मदद नहीं की। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज एसीपी कृष्णानगर ने बताया कि मृतक दीपक की पत्नी किरन ने राकेश और उसके दो नाबालिग बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दीपक की मौत के बाद आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला भी जोड़ दिया गया है। वहीं, आरोपी की पत्नी शांति ने भी दूसरे पक्ष के बलई और लाली पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?