लखनऊ महिला आयोग पहुंची गोंडा की 2 टीचर:इंचार्ज पर बैड टच करने का लगाया आरोप, बेसिक शिक्षा विभाग में सुनवाई न होने पर आयोग पहुंची
सोमवार को लखनऊ के महिला आयोग कार्यालय में गोंडा की 2 महिला शिक्षक पहुंची। इन शिक्षकों ने स्कल के सीनियर शिक्षक पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए आयोग में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से इनकी भेंट नही हो सकी, पर कार्यालय में तैनात आयोग में तैनात महिला स्टॉफ ने इनकी शिकायत के बारे में जानकारी हासिल कर, कार्रवाई का भरोसा दिया। इंचार्ज की अश्लील हरकत से परेशान महिला शिक्षक महिला शिक्षकों के मुताबिक गोंडा जिले के मनिकापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दलपतगंज में तैनातप्रभारी अध्यापक अरविंद कुमार आए दिन उनके साथ अभद्रता करते है। कई बार बैड टच भी करते। अक्सर अश्लील और आपत्तिजनक बाते करते। महिला शिक्षकों का आरोप है कि उनके साथ जबरन सेल्फी भी ली जाती है।दोनों शिक्षकों ने बताया कि विरोध करने और आरोपी शिक्षक उन्हें डराते और धमकाते है। और कुछ न बिगाड़ पाने का दम भरते है। ऊंची पहुंच का दम भरता है आरोपी शिक्षक महिला शिक्षकों का आरोप है कि अरविंद गरिमा को ठेस पहुंचाते है। यहां तक की बैड टच भी करते है। इंचार्ज के बर्ताव से तंग आकर जब विभागीय अफसरों से शिकायत की गई तो उनकी तरफ से महज जांच हुई पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। और न ही आरोपी शिक्षक के बर्ताव में कोई सुधार हुआ। यही कारण है कि मजबूर होकर उन्हें महिला आयोग के चौखट पर आना पड़ा।
What's Your Reaction?