लखनऊ में आनंद मेले का आयोजन:एपी सेन गर्ल्स कॉलेज में दिखी मिशन शक्ति की झलक, छात्राओं ने सजाया बाजार, जलाए दिए
लखनऊ के चारबाग स्थित एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में दिवाली पर छात्राओं ने आनंद मेले का आयोजन किया। पूरे कॉलेज को रंगोली और झालरों से सजाया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने इस मेले को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेले का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी और कल्चरल क्लब की छात्राओं ने किया, जिसमें विभिन्न स्टॉल लगाए गए। उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। कॉलेज परिवार के हर सदस्य ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में दिखी मिशन शक्ति की झलक छात्राओं का रंगोली बनाने का उत्साह देखते ही बनता था। कहीं फूलों से तो कहीं रंगों से सजी रंगोलियों में भारतीय परंपरा की झलक थी। मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने दिए, बैग, और सजावटी सामान की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसे सभी ने खूब सराहा। इस मेले में बेचे गए सभी सामान घर में बनाए गए थे। चाहे वह खाने-पीने के पकवान हों या सजावट का सामान। दीप सज्जा प्रतियोगिता में दिखाया हुनर इस मेले में रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मोनिका श्रीवास्तव, प्रो. माधुरी यादव और डॉ. रिचा मुक्ता की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य प्रो० रचना श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य और छात्राओं को धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?