लखनऊ में कमता तिराहे पर जाम...हाईकोर्ट में हुई सुनवाई:समस्या से निपटने के लिए LDA ने मांगा दो हफ्ते का समय

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कमता तिराहा पर जाम की समस्या पर बुधवार को सुनवाई हुई। एलडीए के वकील ने जाम की समस्या से निपटने के लिए कोर्ट से दो हफ्ते का समय मांगा। कोर्ट ने दो हफ्ते का समय देते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की ओर से साल 2017 में दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। जनहित याचिका पर सुनवाई के समय एलडीए की ओर से उपस्थित वकील ने बताया कि एक टीम का गठन किया गया है जो सर्वे करके कमता चौराहे पर होने वाली जाम को दूर करने का उपाय खोज रही है। टीम द्वारा जल्दी ही लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने का रास्ता निकाल लिया जाएगा। पॉलिटेक्निक से लेकर इंदिरा कैनाल तक फ्लाई ओवर बनाए जाने के संबंध में शपथ पत्र तैयार है, जिसे दो दिनों में दाखिल कर दिया जाएगा। मामले में कोर्ट ने कहा था कि यदि अयेाध्या रोड पर पॉलिटेक्निक से लेकर इंदिरा कैनाल तक ओवर ब्रिज बन जाए तो इस क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी आराम मिल जाएगा।

Nov 6, 2024 - 23:45
 67  501.8k
लखनऊ में कमता तिराहे पर जाम...हाईकोर्ट में हुई सुनवाई:समस्या से निपटने के लिए LDA ने मांगा दो हफ्ते का समय
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कमता तिराहा पर जाम की समस्या पर बुधवार को सुनवाई हुई। एलडीए के वकील ने जाम की समस्या से निपटने के लिए कोर्ट से दो हफ्ते का समय मांगा। कोर्ट ने दो हफ्ते का समय देते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की ओर से साल 2017 में दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। जनहित याचिका पर सुनवाई के समय एलडीए की ओर से उपस्थित वकील ने बताया कि एक टीम का गठन किया गया है जो सर्वे करके कमता चौराहे पर होने वाली जाम को दूर करने का उपाय खोज रही है। टीम द्वारा जल्दी ही लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने का रास्ता निकाल लिया जाएगा। पॉलिटेक्निक से लेकर इंदिरा कैनाल तक फ्लाई ओवर बनाए जाने के संबंध में शपथ पत्र तैयार है, जिसे दो दिनों में दाखिल कर दिया जाएगा। मामले में कोर्ट ने कहा था कि यदि अयेाध्या रोड पर पॉलिटेक्निक से लेकर इंदिरा कैनाल तक ओवर ब्रिज बन जाए तो इस क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी आराम मिल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow