लखनऊ में करवा चौथ पर सिंधी समाज की विशेष पूजा:महिलाएं बोली पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है , चांद देखने से पहले पूजा का विशेष महत्व है
लखनऊ में सुहागिन महिलाएं बेहद धूमधाम के साथ करवा चौथ का पर्व मना रही है। करवा चौथ कपल सिंधी और पंजाबी समुदाय की महिलाएं विशेष पूजा के साथ विभिन्न तरीके से मनाती हैं। सिंधी और पंजाबी समाज की महिलाओं ने बताया कि विगत कई दिनों से वह इस पर्व की तैयारी में जुटी हुई थी। ऐशबाग स्थित परमहंस अद्वैत मंदिर में बड़ी संख्या महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर और सोलह श्रृंगार करके पहुंची। करवा चौथ में होती है विशेष पूजा पूजा में शामिल होने आई रश्मि ने बताया कि आज करवा चौथ का व्रत रखकर सिंधी , पंजाबी समुदाय की महिलाएं व्रत तोड़ने से पहले यह विशेष पूजा करती है। सभी विवाहित महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होकर आती है अच्छे जेवर और वस्त्र धारण करती हैं। पूजा के लिए घर से तैयार किया गया विशेष सामग्री लाया जाता है इसके अलावा ड्राई फ्रूट और फ्रूट शामिल किया जाता है। पूजा की थाली को विवाहित महिलाएं अपने से बड़ी महिलाओं को वह थाली सौंपती है। यह पूजा भी पति के लंबी उम्र और तरक्की के लिए होती है। यह मंदिर विशेष रूप से करवा चौथ की पूजा के लिए जाना जाता है। पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा प्रीत कौर ने बताया कि यह उनका पहला करवा चौथ है। करवा चौथ के इस पर्व के लिए वह बेहद उत्साहित थी। हमेशा वह परिवार में माताजी और अन्य लोगों को यह पर मनाते हुए देखी थी तो उन्हें बहुत खुशी मिलती थी। आज वह अपना पहला करवा चौथ मना रही है जिसके लिए वह विवाह की तरह ही तैयार हुई है और अपनी शादी का लहंगा पहना है। अपने पति की तरक्की और लंबी उम्र के लिए मंदिर में पूजा और अर्चना किया । पति के नाम का व्रत रखा है पूजा के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत खोलूंगी।
What's Your Reaction?