लखनऊ में जुटेंगे देश-दुनिया के ट्रॉमा एक्सपर्ट:8 नवंबर से शुरू होगी ट्रॉमा सर्जरी की कांफ्रेंस, 150 दिग्गज होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 दिन के लिए दुनिया के टॉप ट्रॉमा एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। अकेले अमेरिका से 8 बड़े एक्सपर्ट लखनऊ आ रहे हैं। इसके अलावा यूके, समेत एशिया के कई देशों के डॉक्टर्स भी राजधानी आएंगे। साथ ही देश के भी टॉप ट्रॉमा डॉक्टर्स लखनऊ में रहेंगे। ये सभी KGMU में 8 नवंबर से इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर (ISTAC) का 14वां और इसके यूपी चेप्टर के दूसरे वार्षिक अधिवेशन (ट्रॉमा 2024) का हिस्सा होंगे। 5 साल बाद KGMU का ट्रॉमा सर्जरी विभाग इस अधिवेशन की मेजबानी कर रहा है। इसके पहले 2019 में यह अधिवेशन KGMU में हुआ था। डिप्टी सीएम करेंगे कांफ्रेंस का इनॉग्रशन इस कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन और KGMU के ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि अधिवेशन 8 नवंबर को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। यह 10 नवंबर तक चलेगा। इसका औपचारिक उदघाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 9 नवंबर को करेंगे। एक्सपर्ट्स से ट्रॉमा की बारीकियों को जानने का मिलेगा मौका डॉ.संदीप ने बताया कि यह दुनिया भर के प्रमुख विशेषज्ञों को ट्रॉमा देखभाल में अत्याधुनिक प्रगति और प्रथाओं पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को दुर्घटना में घायल मरीज के इलाज के लिए प्रशिक्षित करना है। उत्तर प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौत हो रही है। एक साल में करीब डेढ़ लाख लोग की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है। इससे होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। ये एक्सपर्ट होंगे शामिल प्रसिद्ध संकाय सदस्य जैसे डॉ. मयूर नारायण (यूएसए), डॉ. ओलिविया (यूएसए), डॉ. डैन व्हाइटली (यूएसए), और डॉ. एम.सी. मिश्रा (भारत), प्रो. सुषमा सागर (एम्स, नई दिल्ली), प्रो. सुबोध कुमार (एम्स, नई दिल्ली), प्रो. अमित गुप्ता (एम्स, नई दिल्ली) व्याख्यान देंगे।
What's Your Reaction?