लखनऊ में टेंट व्यापारी के घर लगी आग:सारा सामान जला, सिलेंडर फटने से भड़की, तीन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ के नाका इलाके में लोकमानगंज स्थित चौबे जी के हाते में टेंट कारोबारी के घर सोमवार रात आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने घर में रखे सामान में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। इसीबीच घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग भड़क गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगते ही घर में मौजूद व्यापारी के बच्चे और परिजनों के बाहर आ जाने से बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं बिजली की सप्लाई को भी बंद कर दिया गया। जिससे शार्ट सर्किट होने के चलते बड़ा हादसा न हो जाए। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग को बुझाया नकाा पुलिस के मुताबिक डीजे और टेंट का काम करने वाले धीरज कश्यप के घर सोमवार रात आग लगने की सूचना मिली। जिसके चलते थाना पुलिस के साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों ने आग पर पानी डालकर बुझाने की भी कोशिश की। इसीबीच हजरतगंज से दो और अमीनाबाद फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा सारा सामान जल गया। समय से आग पर काबू पाने और घर में मौजूद लोगों के बाहर आ जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
What's Your Reaction?