लखनऊ में तिलक समारोह में दबंगों ने की मारपीट:डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, दोस्तों के साथ लोगों को पीटा
लखनऊ में एक तिलक समारोह में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से गाड़ियों में तोड़फोड़ की और लोगों को भी मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकलें। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो युवकों के खिलाफ शांति भंग में गिरफ्तार किया है। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में रहने वाले दिलीप चौरसिया ने पुलिस को बताया, बीते सोमवार को बेटे प्रांशू का तिलक था। इस दौरान डीजे पर डांस के दौरान बैरीसालपुर के रहने वाला रोहित अभद्रता करने लगा। बेटे हिमांशु ने मना किया जिससे नाराज होकर रोहित ने गुज्जर गैंग के बउवा, विकास, सत्यम, शिवकरन समेत दो दर्जन अज्ञात दबंगों को बुला लिया। दबंगों ने लाठी डंडों से हिमांशु की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए रिश्तेदार मोहित समेत अन्य लोगों को भी मारा। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी। रिश्तेदार मोहित के पिकअप डाले समेत कार से घायलों को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले जाने लगे तो दबंगों ने कार और पिकअप डाले को रोककर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों की सूचना के काफी देर बाद मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया, पीड़ित दिलीप की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों का शांतिभंग में चालान किया है। गैंग के फरार अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?