लखनऊ में दो अवैध निर्माण हुए सील:सआदतगंज व तालकटोरा इलाके में चला अभियान , 10 करोड़ की प्रापर्टी बिना नक्शा पास कराए बना लिया

अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का अभियान जारी है। मंगलवार को सआदतगंज व तालकटोरा इलाके में दो अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ताल कटोरा व सआदतगंज क्षेत्र में 2 अवैध व्यवसायिक निर्माण सील किए। 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल में कराया निर्माण प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि फैज, शब्बू व अन्य द्वारा तालकटोरा में पत्थर कटा चौराहे के पास लगभग 1800 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दो मंजिला व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा यासीन व अन्य द्वारा सआदतगंज में नजमा प्लाजा के सामने लगभग 1600 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दो मंजिला व्यवसायिक काम्प्लैक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। नक्शा पास नहीं कराया गया था प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उक्त दोनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश द्वारा दोनों भवनों को सील कर दिया गया।

Oct 22, 2024 - 22:50
 54  501.8k
लखनऊ में दो अवैध निर्माण हुए सील:सआदतगंज व तालकटोरा इलाके में चला अभियान , 10 करोड़ की प्रापर्टी बिना नक्शा पास कराए बना लिया
अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का अभियान जारी है। मंगलवार को सआदतगंज व तालकटोरा इलाके में दो अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ताल कटोरा व सआदतगंज क्षेत्र में 2 अवैध व्यवसायिक निर्माण सील किए। 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल में कराया निर्माण प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि फैज, शब्बू व अन्य द्वारा तालकटोरा में पत्थर कटा चौराहे के पास लगभग 1800 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दो मंजिला व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा यासीन व अन्य द्वारा सआदतगंज में नजमा प्लाजा के सामने लगभग 1600 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दो मंजिला व्यवसायिक काम्प्लैक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। नक्शा पास नहीं कराया गया था प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उक्त दोनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश द्वारा दोनों भवनों को सील कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow