लखनऊ में धनतेरस पर होगी धन वर्षा:30 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद; सजा बर्तन-ऑटोमोबाइल, कपड़ा और सर्राफा बाजार, रात 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें

लखनऊ में धनतेरस को लेकर बाजार सज गया है। करीब 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों पर रौनक देखने को मिलेगी। खास तौर से बर्तन की दुकानों पर खूब भीड़ रहेगी। इसके अलावा ऑटोमोबाइल, कपड़े और सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी भी जमकर होगी। कारोबारियों का कहना है कि बर्तनों की जगह तांबे व नॉन स्टिक फैंसी बर्तनों की मांग अधिक है। पीतल का कुकर, मिक्सर, नान स्टिक वेरायटी के साथ शगुन के तौर पर पूजा थाली व दीपक सहित अन्य आइटम की डिमांड काफी है। अयोध्या रोड स्थित कन्हैया लाल प्रयागदास बर्तन शॉप के मालिक गिरीश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि दो साल से तांबे और पीतल का क्रेज बढ़ा है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि कूकर की डिमांड काफी ज्यादा है। कस्टमर के लिए बाजारों में करीब 10 से 15 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहियागंज ,अमीनाबाद, गोमतीनगर और भूतनाथ मार्केट तैयार लखनऊ में सबसे बड़ा बाजार यहियागंज है। यह करीब 150 साल पुराना बाजार है। लेकिन इसके अलावा अमीनाबाद, गोमतीनगर और भूतनाथ मार्केट पूरी तरह से तैयार हो गया है। पीतल का प्रेशर कुकर लोगों को पसंद आ रहा है इसकी कीमत करीब 4,800 रुपए है। सबसे ज्यादा तीन लीटर से पांच लीटर वाले कुकर लोग खरीद रहे है। बाजार में तांबे की बनी पानी की बोतल, थाली सेट (जिसमें एक थाली, तीन कटोरी, एक सब्जी प्लेट, एक चम्मच और एक गिलास) और डिनर सेट जिसमें छह लोगों के खाना खाने के लिए बर्तन हैं। जिसमें बोतल की कीमत 700 रुपए से 1150 रुपए तक है। थाली सेट की कीमत 2200 रुपए और डिनर सेट की कीमत 20 हजार रुपए से ज्यादा है। बोन चाइना नहीं, पोर्सलीन डिनर सेट की बढ़ी मांग बाजार में बोन चाइना की जगह पोर्सलीन डिनर व कप की बिक्री बढ़ गई है। यह हड्डी रहित होता है। पोर्सलीन एक सेरेमिक पदार्थ है। जो श्रीलंका से लाया जाता है। लखनऊ बर्तन बाजार के अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि बाजार इस बार काफी अच्छा रहना वाला है। उन्होंने बताया कि धनतेरस पर हर कोई कुछ न कुछ खरीददारी जरूर करता है। ऐसे में उम्मीद है कि बाजार काफी अच्छा होगा। थाली कटोरी व ग्लास भी लोगों को आ रहा पसंद अध्यक्ष हरिश्चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि डिनर सेट, ट्रेवलिंग सेट की नई वैरायटी ग्राहकों को लुभा रही है। कारोबारियों का कहना है कि नए ट्रेंड के साथ - साथ से थाली, कटोरी व ग्लास जैसे कई बर्तनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि कुक एंड सर्व कुकर बाजार में इस बार खास बना है। इसके खोलने और बंद करने का अनोखा डिजाइन इसे खास बनाता है। ढक्कन खोलने के लिये सिर्फ एक विशेष बटन को दबाना होता है। साथ ही खाना बनने के बाद इसमें भरी भाप को निकालने के लिए भी प्वाइंट दिया गया है।

Oct 29, 2024 - 07:30
 65  501.8k
लखनऊ में धनतेरस पर होगी धन वर्षा:30 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद; सजा बर्तन-ऑटोमोबाइल, कपड़ा और सर्राफा बाजार, रात 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें
लखनऊ में धनतेरस को लेकर बाजार सज गया है। करीब 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों पर रौनक देखने को मिलेगी। खास तौर से बर्तन की दुकानों पर खूब भीड़ रहेगी। इसके अलावा ऑटोमोबाइल, कपड़े और सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी भी जमकर होगी। कारोबारियों का कहना है कि बर्तनों की जगह तांबे व नॉन स्टिक फैंसी बर्तनों की मांग अधिक है। पीतल का कुकर, मिक्सर, नान स्टिक वेरायटी के साथ शगुन के तौर पर पूजा थाली व दीपक सहित अन्य आइटम की डिमांड काफी है। अयोध्या रोड स्थित कन्हैया लाल प्रयागदास बर्तन शॉप के मालिक गिरीश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि दो साल से तांबे और पीतल का क्रेज बढ़ा है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि कूकर की डिमांड काफी ज्यादा है। कस्टमर के लिए बाजारों में करीब 10 से 15 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहियागंज ,अमीनाबाद, गोमतीनगर और भूतनाथ मार्केट तैयार लखनऊ में सबसे बड़ा बाजार यहियागंज है। यह करीब 150 साल पुराना बाजार है। लेकिन इसके अलावा अमीनाबाद, गोमतीनगर और भूतनाथ मार्केट पूरी तरह से तैयार हो गया है। पीतल का प्रेशर कुकर लोगों को पसंद आ रहा है इसकी कीमत करीब 4,800 रुपए है। सबसे ज्यादा तीन लीटर से पांच लीटर वाले कुकर लोग खरीद रहे है। बाजार में तांबे की बनी पानी की बोतल, थाली सेट (जिसमें एक थाली, तीन कटोरी, एक सब्जी प्लेट, एक चम्मच और एक गिलास) और डिनर सेट जिसमें छह लोगों के खाना खाने के लिए बर्तन हैं। जिसमें बोतल की कीमत 700 रुपए से 1150 रुपए तक है। थाली सेट की कीमत 2200 रुपए और डिनर सेट की कीमत 20 हजार रुपए से ज्यादा है। बोन चाइना नहीं, पोर्सलीन डिनर सेट की बढ़ी मांग बाजार में बोन चाइना की जगह पोर्सलीन डिनर व कप की बिक्री बढ़ गई है। यह हड्डी रहित होता है। पोर्सलीन एक सेरेमिक पदार्थ है। जो श्रीलंका से लाया जाता है। लखनऊ बर्तन बाजार के अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि बाजार इस बार काफी अच्छा रहना वाला है। उन्होंने बताया कि धनतेरस पर हर कोई कुछ न कुछ खरीददारी जरूर करता है। ऐसे में उम्मीद है कि बाजार काफी अच्छा होगा। थाली कटोरी व ग्लास भी लोगों को आ रहा पसंद अध्यक्ष हरिश्चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि डिनर सेट, ट्रेवलिंग सेट की नई वैरायटी ग्राहकों को लुभा रही है। कारोबारियों का कहना है कि नए ट्रेंड के साथ - साथ से थाली, कटोरी व ग्लास जैसे कई बर्तनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि कुक एंड सर्व कुकर बाजार में इस बार खास बना है। इसके खोलने और बंद करने का अनोखा डिजाइन इसे खास बनाता है। ढक्कन खोलने के लिये सिर्फ एक विशेष बटन को दबाना होता है। साथ ही खाना बनने के बाद इसमें भरी भाप को निकालने के लिए भी प्वाइंट दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow