लखनऊ में पांच बाइक चोर गिरफ्तार:सरकारी अस्पतालों के बाहर से चुराते, फिर झाड़ियों में छुपा देते; शौक पूरा करने के लिए चुराते थे

लखनऊ में बाइक चुराने वाले 5 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 बाइक बरामद की गई हैं। आरोपी शहर के अस्पतालों और सरकारी संस्थानों के बाहर खड़ी बाइक को चुराते थे। बुधवार को ADCP साउथ राजेश कुमार यादव ने ACP गोसाईगंज किरण यादव की मौजूदगी में बाइक चोर गैंग का खुलासा किया। ADCP साउथ ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीती 4 नवंबर को बाराबंकी जिले के पीर पुर कोठी के रहने वाले शिवम वर्मा की बाइक कल्याण सिंह कैंसर संस्थान से चोरी हो गई थी। वहीं विकास नगर के रहने वाले अभिषेक सिंह की बाइक 26 अक्टूबर की शाम को चोरी हो गई थी। इस्कॉन मंदिर के पास से पकड़े गए दोनों मामलों में चोरी का केस दर्ज कर पुलिस टीम चोरों को तलाश रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरुवार को इस्कॉन मंदिर के पास एक खाली पड़े प्लॉट की तरफ दबिश देकर 5 युवकों को पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सत्यम रावत उर्फ लाली, सनी गौतम अभिषेक रावत, निवासी हैवत मऊ मवैया और राज रावत निवासी उसरी खेड़ा, अमित कुमार रावत निवासी दहियर थाना मोहनलागंज बताया। चोरी के बाद झाड़ियों में छुपा देते बाइक पूछताछ में सभी से बताया कि वह दो बाइक अंसल और बाकी की पीजीआई व आस-पास के इलाकों से चोरी की हैं। ACP किरण यादव ने बताया कि गैंग का सरगना राज रावत है। पूछताछ में राज ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर गाडियां चुराता था, इसके बाद बाइक को झाड़ियों में छुपा देता था। सात से पांच हजार में बेचते ग्राहक को पांच से सात हजार रुपए में बाइक बेच देता था, जो पैसे मिलते आपस में बांटने के बाद अपने महंगे शौक को पूरा करते थे। राज पर पीजीआई कोतवाली में दो, सुशांत गोल्फ सिटी में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा चारों पर तीन तीन मुकदमे दर्ज हैं। सीसीटीवी में बाइक चोरी करते दिखे ACP किरण यादव ने बताया, चोरी का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। अस्पताल की पार्किंग के पास लगे कैमरे में बाइक चोरी करते दो युवक दिखाई दिए। आरोपियों तक पहुंचने के लिए करीब 50 कैमरे चेक किए गए। एक फुटेज में आरोपी बाइक ले जाते हुए दिखे थे।

Nov 27, 2024 - 20:25
 0  4.8k
लखनऊ में पांच बाइक चोर गिरफ्तार:सरकारी अस्पतालों के बाहर से चुराते, फिर झाड़ियों में छुपा देते; शौक पूरा करने के लिए चुराते थे
लखनऊ में बाइक चुराने वाले 5 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 बाइक बरामद की गई हैं। आरोपी शहर के अस्पतालों और सरकारी संस्थानों के बाहर खड़ी बाइक को चुराते थे। बुधवार को ADCP साउथ राजेश कुमार यादव ने ACP गोसाईगंज किरण यादव की मौजूदगी में बाइक चोर गैंग का खुलासा किया। ADCP साउथ ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीती 4 नवंबर को बाराबंकी जिले के पीर पुर कोठी के रहने वाले शिवम वर्मा की बाइक कल्याण सिंह कैंसर संस्थान से चोरी हो गई थी। वहीं विकास नगर के रहने वाले अभिषेक सिंह की बाइक 26 अक्टूबर की शाम को चोरी हो गई थी। इस्कॉन मंदिर के पास से पकड़े गए दोनों मामलों में चोरी का केस दर्ज कर पुलिस टीम चोरों को तलाश रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरुवार को इस्कॉन मंदिर के पास एक खाली पड़े प्लॉट की तरफ दबिश देकर 5 युवकों को पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सत्यम रावत उर्फ लाली, सनी गौतम अभिषेक रावत, निवासी हैवत मऊ मवैया और राज रावत निवासी उसरी खेड़ा, अमित कुमार रावत निवासी दहियर थाना मोहनलागंज बताया। चोरी के बाद झाड़ियों में छुपा देते बाइक पूछताछ में सभी से बताया कि वह दो बाइक अंसल और बाकी की पीजीआई व आस-पास के इलाकों से चोरी की हैं। ACP किरण यादव ने बताया कि गैंग का सरगना राज रावत है। पूछताछ में राज ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर गाडियां चुराता था, इसके बाद बाइक को झाड़ियों में छुपा देता था। सात से पांच हजार में बेचते ग्राहक को पांच से सात हजार रुपए में बाइक बेच देता था, जो पैसे मिलते आपस में बांटने के बाद अपने महंगे शौक को पूरा करते थे। राज पर पीजीआई कोतवाली में दो, सुशांत गोल्फ सिटी में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा चारों पर तीन तीन मुकदमे दर्ज हैं। सीसीटीवी में बाइक चोरी करते दिखे ACP किरण यादव ने बताया, चोरी का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। अस्पताल की पार्किंग के पास लगे कैमरे में बाइक चोरी करते दो युवक दिखाई दिए। आरोपियों तक पहुंचने के लिए करीब 50 कैमरे चेक किए गए। एक फुटेज में आरोपी बाइक ले जाते हुए दिखे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow