लखनऊ में पानी के लिए लोग परेशान:क्षेत्रीय निवासी बोले- 100 घरों में नहीं आ रहा है पानी , दूषित पानी की वजह से लोग हो रहे हैं बीमार
लखनऊ के चौक क्षेत्र जोन 6 में पानी के लिए लोग परेशान है। जलकल विभाग में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई । वार्ड 102 में लगभग 1000 लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। विगत 6 माह से लोगों के घरों में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है । पानी के बिना परेशान लोग मोहल्लो में लगे समरसेबल पर निर्भर हैं। पानी न आने के कारण मोहल्ले में लगे हुए सरकारी सबमर्सिबल पर लाइन लगी रहती है । सुबह-शाम घर के बच्चे और महिलाएं लाइन लगा कर सबमर्सिबल से बाल्टियों में पानी भर कर ले जाते हैं। क्षेत्रीय निवासी रिजवाना ने बताया कि पानी की समस्या काफी पुरानी है । त्योहार के समय ये समस्या और अधिक बढ़ जाती है । हर दिन पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। एक ही सबमर्सिबल से पूरा मोहल्ला पानी भरता इसलिए अक्सर यहाँ विवाद हो जाता हैं। क्षेत्रीय निवासी ज़ाहिद कहते हैं की इलाके में पानी कभी-कभी आता है वह भी इतना बदबूदार होता है इस्तेमाल नहीं कर सकते। गंदा पानी के कारण अक्सर लोग बीमार पड़ जाते हैं। दूषित पानी के कारण क्षेत्र के अधिकतर लोग पेट के रोग में ग्रसित रहते हैं। भोजन बनाने के लिए , पीने के लिए सबमर्सिबल से बाल्टियों में पानी भरकर लाते हैं। कई घर ऐसे हैं जहां पानी लाने वाला कोई नहीं है । परिवार में सिर्फ बुजुर्ग और बीमार हैं उनके लिए पानी की समस्या और अधिक है । कहने के लिए लखनऊ शहर की गिनती स्मार्ट सिटी में होती है मगर जिम्मेदार अधिकारी पीने के लिए शुद्ध पानी भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद इरफान ने बताया कि पत्र लिखकर जलकल विभाग से मिनी ट्यूबवेल की मांग किया है मगर सुनवाई नहीं हुई । लापरवाही के कारण लोग परेशान है, विभाग विकास के कामों में दोहरा रवैया अपना रहा है । अगर जल्द ही सुनवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय निवासियों के साथ जलकल विभाग का घेराव करेंगे।
What's Your Reaction?