लखनऊ में बंद घरों का निशाना बनाने वाले तीन गिरफ्तार:फल का ठेला लगाकर करते थे रेकी, चोरी का सामान बरामद

लखनऊ में बंद मकान में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। सरगना बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि तीनों शातिर चोर हैं। यह लोग बंद घरों को निशाना बनाते थे। इनके पास से लाखों रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद हुआ है। दिन में फल बेचते और रात को करते थे चोरी चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने तबया कि प्रेमबाग कालोनी निवासी ओम प्रकाश श्रीवास्तव के घर 5 नवंबर को घर का ताला तोड़ककर नकदी व जेवर चोरी कर लिए थे। मुखबिर की सूचना पर अयोध्या रुदौली निवासी रहमा व अल्ताफ उर्फ कल्लू और बाराबंकी के बदोसराय निवासी नौशाद उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार किया गया। यह लोग चिनहट में किराए के मकान में रहकर फल का ठेला लगाते थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि फल की फेरी के दौरान घरों की रेकी करते थे। फिर बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंदाम देते थे। इनके पास से चार सोने के कंगन, दो हार, दो चैन, चार अंगूठी, छह कान टप्स, चार बाली बरामद हुई है। हिस्ट्रीशीटर है रहमान पुलिस जांच में सामने आय़ा है कि रहमान बारबंकी का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। उसके खिलाफ बाराबंकी में 18 मामले दर्ज हैं। वहीं अल्ताफ के खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में छह मामले दर्ज हैं। अयोध्या के रुदौली थाने में उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। जबकि नौशाद का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Nov 8, 2024 - 16:35
 65  501.8k
लखनऊ में बंद घरों का निशाना बनाने वाले तीन गिरफ्तार:फल का ठेला लगाकर करते थे रेकी, चोरी का सामान बरामद
लखनऊ में बंद मकान में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। सरगना बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि तीनों शातिर चोर हैं। यह लोग बंद घरों को निशाना बनाते थे। इनके पास से लाखों रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद हुआ है। दिन में फल बेचते और रात को करते थे चोरी चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने तबया कि प्रेमबाग कालोनी निवासी ओम प्रकाश श्रीवास्तव के घर 5 नवंबर को घर का ताला तोड़ककर नकदी व जेवर चोरी कर लिए थे। मुखबिर की सूचना पर अयोध्या रुदौली निवासी रहमा व अल्ताफ उर्फ कल्लू और बाराबंकी के बदोसराय निवासी नौशाद उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार किया गया। यह लोग चिनहट में किराए के मकान में रहकर फल का ठेला लगाते थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि फल की फेरी के दौरान घरों की रेकी करते थे। फिर बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंदाम देते थे। इनके पास से चार सोने के कंगन, दो हार, दो चैन, चार अंगूठी, छह कान टप्स, चार बाली बरामद हुई है। हिस्ट्रीशीटर है रहमान पुलिस जांच में सामने आय़ा है कि रहमान बारबंकी का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। उसके खिलाफ बाराबंकी में 18 मामले दर्ज हैं। वहीं अल्ताफ के खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में छह मामले दर्ज हैं। अयोध्या के रुदौली थाने में उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। जबकि नौशाद का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow