लखनऊ में मूर्ति गोदाम समेत 76 स्थानों पर लगी आग:दीवाली से अब तक घर से गोदाम तक लगी आग से लाखों का नुकसान
लखनऊ में दीवाली (गुरुवार) से शुक्रवार देर रात तक 76 स्थानों पर आग लगी। जिसमें से करीब 20 स्थानों पर लाखों का नुकसान हुआ। शुक्रवार रात बाजारखाला में लकड़मंडी में दुर्गा मूर्ति कारखाने में भीषण आग लग गई। जिसको बुझाने में दमकल कर्मियों को चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। वहीं वहीं हुसैनगंज में मकान की दूसरी मंजिल पर रखे टेंट के सामान में पटाखे की चिंगारी से आग लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसे दो दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया। इसी तरह गोमतीनगर में एक डॉक्टर के घर में आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जल गया। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ मंगशे कुमार का कहना है कि दीवाली के पर्व पर पटाखा और शार्ट सर्किट आग की प्रमुख कारण बनती है। इसके चलते हरबार की तरह इसबार भी उसके बचाव के इंतजाम किए गए थे। जिसके चलते ही शहर में करीब 6 दर्जन से ज्यादा आग की घटनाओं को समय रहते बुझा लिया गया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मूर्ति कारखना में दीवार तोड़कर आग पर पाया गया काबू सहादतगंज के लकड़मंडी में अमित गुप्ता की मूर्ति की दुकान में शुक्रवार रात आग लग गई। जहां वह अवध मूर्ति कोलकाता कला केंद्र नाम से मिट्टी से निर्मित भगवान की मूर्तियां का भंडारण के साथ बिक्री भी करते थे। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाने की कोशिश की। आग बड़ी होने पर आसपास के फायर स्टेशन से गाड़ी मंगाई गई। वहीं सीएफओ मंगेश कुमार खुद मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद चौक और इंदिरागनर एफएसओ के साथ मिलकर आग को चारों तरफ से बुझाना शुरु किया। जगह-जगह दीवारों को धुएं के निकास और पानी डालने के लिए तोड़ा गया। आग बुझाने में चौक, इंदिरानगर, हजरतगंज, बीकेटी और आलमबाग से कुल नो दमकल के वाहनों को लगाया गया। जिससे आग करीब 45 मिनट में काबू हुई और चार घंटे में बुझ सकी। ऐशबाग में आरा मशीन के लकड़ी गोदाम में आग ऐशबाग पुल से पहले शनि मंदिर के पास लकड़ी गोदाम में गुरुवार रात एक बजे के करीब आग लग गई। लपटें देखकर आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। एफएसओ हजरतगंज दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अमीनबाद और चौक से भी एक-एक दमकल की गाड़ी मंगाई गई। 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया। चौक इलाके में फ्लैट में लगी आग चौक फायर स्टेशन के मुताबिक गुरुवार देर रात कालीजी मार्ग पीर बुखारा में सॉस बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के इनक्लेव अपार्टमेंट में आग लग गई। आग भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में लगी थी। सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर छत के ऊपर बने टीन शेड के नीचे रखे घरेलू सामान और कबाड़ में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे बिल्डिंग को चपेट में ले रही थी। लाजपतनगर में घर में लगी आग, एक झुलसा लाजपतनगर में किरण देवी के दो मंजिला घर में शुक्रवार तड़के घर में आग लग गई। दमकल कर्मी दर्शन कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने घर से धुआं निकले देख चौक फायर स्टेशन में सूचना दी। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र के मुताबिक आग की सूचना पर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि भूतल पर परिवार के परिवार के पांच लोग सो रहे थे। आग फस्ट फ्लोर पर लगी थी। चीखपुकार सुनकर सभी लोग घर से बाहर आ चुके थे। वहीं घर के मुखिया सौरभ सिंह आग की जानकारी पर फस्ट फ्लोर पर देखने गए। जहां धुआं में आग की लपट न देख पाए। जिससे उनका चेहरा लपट से झुलस गया। दो दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर घरेलू सामान जल गया है। नाका में सैनेट्री गोदाम में लगी आग थाना नाका क्षेत्र में राजेंद्र नगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में देर रात आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की वजह दीवाली में हो रही आतिशबाजी में जलाए गए रॉकेट के गिरने से लगने की बात सामने आई है। आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है। आशियाना में दो दुकानों में आग आशियाना में गुरुवार रात प्रियम प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखे कांच का सामान और फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। आलबाग से गई दमकल की दो गाड़ियों, फायर स्टेशन पीजीआई और सरोजनी नगर से एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। चिनहट में सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग गुरुवार रात फायर स्टेशन गोमती नगर में चिनहट स्थित सिंह एंड संस फैक्ट्री में आग की सूचना दी गई। जहां व्हीकल पार्ट्स बनाते हैं। आग की सूचना पर FSO गोमती नगर एक दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां देखा गया कि आग वहां के सर्वेंट क्वार्टर में लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। आलमबाग में कबाड़ के गोदाम में लगी आग आलमबाग में गुरुवार देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जिस पर CFO आलमबाग तीन दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। आग को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर से भी एक दमकल वाहन को बुलाया गया। आग को समय रहते बुझा लिया गया। किचन में रखा सिलेंडर फटा जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में दीपावली की देर आतिशबाजी से किचन में लगीं आग। गुरुवार की देर रात हुई इस घटना में किचन में रखा सिलेंडर फटा। वहीं कमरे की दीवार, खिड़की के शीशे और बालकनी भी क्षतिग्रस्त हुईं। वहीं फ्लैट के निवासियों ने इसकी बीकेटी फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी। सिलेंडर फटने से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
What's Your Reaction?