लखनऊ में राईन समाज का हुआ सम्मेलन:आरक्षण और व्यापारियों के सुरक्षा की मांग , अध्यक्ष शमशाद बोले- सभी पार्टियों ने गुमराह किया

लखनऊ में रविवार को ऑल इन्डिया जमीयतुर राईन के बैनर तले "राईन इत्तेहाद" कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। चारबाग स्थित रविंद्रालय में उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों से राईन समाज से संबंध रखने वाले पसमांदा मुसलमान ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राईन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद राईनी और प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईनी ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन ने कहा कि राईन समाज के उत्थान के लिए पसमांदा राईन एकता महासम्मेलन हो रहा है।आज इस कार्यक्रम में समाज के राजनैतिक, शैक्षिक , आर्थिक और व्यवसायिक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। राईन समाज की ओर किसी भी सरकार ने ध्यान नही दिया है ,ये बेहद चिंता का विषय है । "सबका साथ , सबका विकास" का नारा तो दिया गया मगर उसको जमीन स्तर पर लागू नहीं किया । आज कार्यक्रम में पूरे देश के राईन समाज को एक मंच पर लाकर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है । "सपा के PDA में पसमांदा मुसलमान नहीं" देश भर में राईन समाज फल , सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है। हमारी मांग है कि राईन समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण का लाभ दिया जाए। हम लंबे समय से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर कोई भी सियासी दल हमारा सहयोग नहीं कर रहा है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया मगर इन्होंने कभी पसमांदा और राईन समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया। "सरकार से नहीं मिल रहा है सहयोग" प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने कहा कि राईन समाज का पुशतैनी कारोबार सब्जी मण्डी, फल मण्डी, गल्ला मण्डी, से जुड़ा हुआ है। सरकार मण्डियों से सम्बन्धित कारेबार में हमारा सहयोग नहीं कर रही है। व्यापारियों की मंडी से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज करने से व्यापार पर असर पड़ रहा है जो चिंता का विषय है । हमारी मांग है कि मण्डी के सभी व्यापारियों को सरकार द्वारा बीमा की सुविधा दी जाए। मंडी में बिजली पानी सफाई के अलावा रखरखाव को बेहतर बनाया जाए। देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में राईन समाज के व्यापारियों का अहम योगदान है।

Nov 3, 2024 - 16:15
 56  501.8k
लखनऊ में राईन समाज का हुआ सम्मेलन:आरक्षण और व्यापारियों के सुरक्षा की मांग , अध्यक्ष शमशाद बोले- सभी पार्टियों ने गुमराह किया
लखनऊ में रविवार को ऑल इन्डिया जमीयतुर राईन के बैनर तले "राईन इत्तेहाद" कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। चारबाग स्थित रविंद्रालय में उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों से राईन समाज से संबंध रखने वाले पसमांदा मुसलमान ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राईन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद राईनी और प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईनी ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन ने कहा कि राईन समाज के उत्थान के लिए पसमांदा राईन एकता महासम्मेलन हो रहा है।आज इस कार्यक्रम में समाज के राजनैतिक, शैक्षिक , आर्थिक और व्यवसायिक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। राईन समाज की ओर किसी भी सरकार ने ध्यान नही दिया है ,ये बेहद चिंता का विषय है । "सबका साथ , सबका विकास" का नारा तो दिया गया मगर उसको जमीन स्तर पर लागू नहीं किया । आज कार्यक्रम में पूरे देश के राईन समाज को एक मंच पर लाकर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है । "सपा के PDA में पसमांदा मुसलमान नहीं" देश भर में राईन समाज फल , सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है। हमारी मांग है कि राईन समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण का लाभ दिया जाए। हम लंबे समय से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर कोई भी सियासी दल हमारा सहयोग नहीं कर रहा है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया मगर इन्होंने कभी पसमांदा और राईन समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया। "सरकार से नहीं मिल रहा है सहयोग" प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने कहा कि राईन समाज का पुशतैनी कारोबार सब्जी मण्डी, फल मण्डी, गल्ला मण्डी, से जुड़ा हुआ है। सरकार मण्डियों से सम्बन्धित कारेबार में हमारा सहयोग नहीं कर रही है। व्यापारियों की मंडी से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज करने से व्यापार पर असर पड़ रहा है जो चिंता का विषय है । हमारी मांग है कि मण्डी के सभी व्यापारियों को सरकार द्वारा बीमा की सुविधा दी जाए। मंडी में बिजली पानी सफाई के अलावा रखरखाव को बेहतर बनाया जाए। देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में राईन समाज के व्यापारियों का अहम योगदान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow