लखनऊ में लाखों की आबादी को पानी की समस्या:बिजली सप्लाई बंद रहने से दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगा पानी

लखनऊ में आज 10 लाख की आबादी पानी की समस्या से जूझेगी। विद्युत उपकेंद्र गऊघाट में मेंटेनेंस का काम किया जाना है। गऊघाट में रॉ वाटर पंपिग स्टेशन से जलापूर्ति दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जलकल के अधिशासी अभियंता का कहना है कि गऊघाट में रॉ वाटर पंपिग स्टेशन से ऐशबाग प्रथम जलकल एवं बालागंज द्वितीय जलकल से होने वाली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके कारण दोनों ही जलकल से दोपहर और शाम को होने वाली पेयजलापूर्ति बंद रहेगी। इसकी वजह से लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, मॉल एवेन्यू, हजरतगंज, लाटूश रोड, नाका-हिण्डोला, चारबाग, अहियागंज, ऐशबाग, भदेवा, मोतीनगर, आर्यनगर, गढ़ी कनौरा, करेहटा, अंबेडकर नगर, छितवापुर, मनकामेश्वर वार्ड, बाबूगंज(आंशिक), निशातगंज, न्यू हैदराबाद, फैजाबाद रोड, खदरा, डालीगंज में दोपहर और शाम को पेयजलापूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा राधा ग्राम जोनल पंपिंग स्टेशन से दौलतगंज (आंशिक), नगरीय जोनल पंपिंग स्टेशन से राजाजीपुरम (आंशिक), चौक जोनल पंपिंग स्टेशन से सहादतगंज, व कश्मीरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति प्रभावित होगी। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र की गऊघाट पर विद्युत विभाग की ओर से उपकेंद्र यार्ड में स्थापित परिवर्तकों एवं 33 केवी लाइन के प्रोटेक्शन के लिए एंटीकाइट नेट लगाया जाना है। पहले कर लें पानी स्टोर जलकल विभाग ने बुधवार को पेयजलापूर्ति बंद रहने वाले क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया है कि वह पूर्व में आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण कर लें, ताकि उन्हें रोजाना के कार्यों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, जलकल विभाग के अनुसार उक्त अवधि में यदि किसी क्षेत्र में पेयजल को लेकर ज्यादा समस्या आती है तो जलकल से पानी के टैंकर की सुविधा ले सकता है। इसके लिए उसे कंट्रोल रूम के फोन नंबर 8177054100 पर संपर्क कर सकता है।

Dec 4, 2024 - 00:30
 0  55.5k
लखनऊ में लाखों की आबादी को पानी की समस्या:बिजली सप्लाई बंद रहने से दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगा पानी
लखनऊ में आज 10 लाख की आबादी पानी की समस्या से जूझेगी। विद्युत उपकेंद्र गऊघाट में मेंटेनेंस का काम किया जाना है। गऊघाट में रॉ वाटर पंपिग स्टेशन से जलापूर्ति दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जलकल के अधिशासी अभियंता का कहना है कि गऊघाट में रॉ वाटर पंपिग स्टेशन से ऐशबाग प्रथम जलकल एवं बालागंज द्वितीय जलकल से होने वाली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके कारण दोनों ही जलकल से दोपहर और शाम को होने वाली पेयजलापूर्ति बंद रहेगी। इसकी वजह से लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, मॉल एवेन्यू, हजरतगंज, लाटूश रोड, नाका-हिण्डोला, चारबाग, अहियागंज, ऐशबाग, भदेवा, मोतीनगर, आर्यनगर, गढ़ी कनौरा, करेहटा, अंबेडकर नगर, छितवापुर, मनकामेश्वर वार्ड, बाबूगंज(आंशिक), निशातगंज, न्यू हैदराबाद, फैजाबाद रोड, खदरा, डालीगंज में दोपहर और शाम को पेयजलापूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा राधा ग्राम जोनल पंपिंग स्टेशन से दौलतगंज (आंशिक), नगरीय जोनल पंपिंग स्टेशन से राजाजीपुरम (आंशिक), चौक जोनल पंपिंग स्टेशन से सहादतगंज, व कश्मीरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति प्रभावित होगी। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र की गऊघाट पर विद्युत विभाग की ओर से उपकेंद्र यार्ड में स्थापित परिवर्तकों एवं 33 केवी लाइन के प्रोटेक्शन के लिए एंटीकाइट नेट लगाया जाना है। पहले कर लें पानी स्टोर जलकल विभाग ने बुधवार को पेयजलापूर्ति बंद रहने वाले क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया है कि वह पूर्व में आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण कर लें, ताकि उन्हें रोजाना के कार्यों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, जलकल विभाग के अनुसार उक्त अवधि में यदि किसी क्षेत्र में पेयजल को लेकर ज्यादा समस्या आती है तो जलकल से पानी के टैंकर की सुविधा ले सकता है। इसके लिए उसे कंट्रोल रूम के फोन नंबर 8177054100 पर संपर्क कर सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow