लखनऊ में विस्तार एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर ठगी:जॉब वेबसाइट पर सीवी लगाने पर आई कॉल, सिलेक्शन और इंश्योरेंस के लिए ऐंठे रुपए
लखनऊ के महानगर इलाके में नौकरी की तलाश कर रहे युवक से साइबर जालसाजों ने ठगी कर ली। युवक ने ऑनलाइन एक जॉब वेबसाइट पर अपना सीवी दिया था। इसके बाद विस्तार एयरलाइंस के एचआर की तरफ से कॉल आई। इंटरव्यू करके फर्जी जॉब लेटर थमाकर पैसे ऐंठ लिए। जब जालसाज और पैसे मांगने लगे तब ठगी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विरमान प्रेसीडेंसी के रहने वाले अपूर्व खन्ना पुत्र संदीप ग्रेजुएशन के बाद जॉब की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक जॉब की वेबसाइट पर अपनी सीवी लगाई। सीवी लगाने के बाद विस्तार एयरलाइंस के हयूमन रिसोर्स टीम की तरफ से कॉल आया। कॉलर ने बातचीत के बाद इंटरव्यू कंडक्ट कर दिया। कई राउंड इंटरव्यू हुआ फिर बोला गया कि सैलेक्ट हो गए हैं। जिसके लिए 4 हजार रुपए जमा करने होंगे। जिसको अपूर्व ने यूपीआई के जरिए तुरंत ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बताया कि ज्वाइनिंग लेटर और ऑफिस से जुड़े कागज घर के एड्रेस पर पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा। एयर लाइन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर हुआ खुलासा इसके पहले इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करना होगा जिसके लिए 40 हजार लगेंगे। इन पैसों को जमा करने के बाद इंश्योरेंस का फर्जी का लेटर दे दिया। इसके बाद 27 हजार की और डिमांड की जाने लगी। इस पर अपूर्व को जालसाजों पर शक हुआ तो विस्तार एयरलाइंन के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। तब पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। जिसकी शिकायत अपूर्व ने साइबर सेल में की। जिसके बाद जिस खाते में पैसे जा रहे थे उसे सीज कर दिया गया। इंस्पेक्टर महानगर का कहना है कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?