लखनऊ में शराब बनाने पर 3 के खिलाफ मुकदमा:घर,बाग और खेत में कच्ची शराब बनाते मिले लोग, आबकारी विभाग ने नष्ट की भटि्टयां
लखनऊ में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली जगहों पर दबिश दी है। इस दौरान आबकारी विभाग ने 45 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ में लहन भी पकड़ा है। तालाब,खेत और बाग के किनारे कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा था। विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली भटि्ठयों को नष्ट कर दिया है। पहले तस्वीरों में देखिए कार्रवाई माल थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को माल थाना क्षेत्र में दबिश दी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर, कल्याणपुर के घर, खेत, बगीचे और तालाब के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दौरान दबिश से लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब और 100 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट किया गया। एक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। 20 लीटर कच्ची शराब बरामद दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज माेहनलालगंज थाना क्षेत्र के इंद्रजीत खेड़ा और गोसाईगंज क्षेत्र के कबीरपुर गांव में आबकारी विभाग ने घर में शराब बना रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मौके से 20 लीटर कच्ची शराब और 150 किलो लहन बरामद हुई है। इस दौरान अवैध ढंग से शराब बनाने के मामले में आबकारी विभाग ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
What's Your Reaction?