लखनऊ में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन:बाल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन; विद्वानों ने सराहा
लखनऊ के गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस साल प्रतियोगिता के स्वर्ण जयंती वर्ष में लखनऊ इकाई के स्टूडेंट ने अपने संगीत कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी के अध्यक्ष डॉ. जयंत खोत ने किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन गायन और वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने गायन कौशल से सभी को प्रभावित किया। विद्वानों ने प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बाल वर्ग के गायन ख़याल तराना में अविका गांगुली प्रथम, अथर्व श्रीवास्तव द्वितीय और विक्रम सेठ तृतीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग में अनुषा त्रिवेदी प्रथम, आराध्य श्रीवास्तव द्वितीय और अविरल राज तृतीय स्थान पर रहे। युवा वर्ग में समीक्षा सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुषिर वाद्य में दक्ष खाटवा प्रथम और तंत्र वाद्य (सितार) में बाल वर्ग से अमय सिंह प्रथम स्थान पर रहे। किशोर वर्ग में ओंकार बनौंधा ने सुशिर वाद्य में और मिहिका गांगुली ने तंत्र वाद्य (सितार) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अकादमी के निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर ने विजेताओं को बधाई दी। अभिभावकों और गुरुओं का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में विभा सिंह, निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर, रविराज शंकर, डॉ. मदन मोहन लाल और उस्ताद गुलशन भारती शामिल थे।
What's Your Reaction?