लखनऊ में सिटी बस ड्राइवर-हेल्पर को पीटा:नशे में धुत्त ऑटो ड्राइवरों ने ट्रैफिक पुलिस और पैसेंजर से भी की अभद्रता, गिरफ्तार
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बाराबिरवा चौराहे पर बुधवार सुबह नशे में धुत्त तीन ऑटो चालकों ने सिटी बस चालक और परिचालक के साथ जमकर मारपीट की। जब बस में बैठे यात्रियों और ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की। इसके बाद उपद्रवियों ने बस का शीशा तोड़ा और ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पीछा कर पकड़ लिया। यात्रियों से अभद्रता आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार निवासी सिटी बस चालक अबरार अहमद और मलिहाबाद निवासी परिचालक बसंत यादव ने बताया कि वे दुबग्गा-मोहनलालगंज मार्ग पर सिटी बस चला रहे थे। सुबह करीब 7 बजे वीआईपी रोड के बाराबिरवा चौराहे पर जब बस यात्रियों से भरी खड़ी थी, तभी तीन नशे में धुत ऑटो चालक वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने अचानक चालक और परिचालक से मारपीट शुरू कर दी। यात्रियों के विरोध करने पर उन पर भी हमला करने की कोशिश की। बस का शीशा तोड़ा इस बीच, मौके पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस के सिपाही आलोक शर्मा ने हस्तक्षेप किया, लेकिन उपद्रवियों ने उनके साथ भी मारपीट की और बस का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद तीनों आरोपी ऑटो लेकर पकरी पुल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा घटना की सूचना मिलते ही कृष्णानगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों—धर्म कालिया, सर्वेश कनौजिया (टोपी) और हर्षित सोनकर का पीछा किया। तीनों को बैकुंठ धाम के पास पकड़ लिया गया। कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सिटी बस चालक और परिचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?