लखनऊ में सीनियर महिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट:रेलवे ने हरियाणा को 24 रनों से हराया, केरल ने 10 विकेट से दर्ज की जीत
सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में रेलवे ने हिमाचल प्रदेश को 24 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में केरल ने सिक्किम को 10 विकेट और हरियाणा ने चंडीगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया। प्रतिका ने जड़ी फिफ्टी अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शाम खेले गए मुकाबले में चौथी जीत दर्ज करने वाली रेलवे ने पहले बल्लेबाजी की और आठ विकेट खोकर 128 रन बनाए। प्रतिका ने 44 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मोना ने 34 रन बनाये। हिमाचल प्रदेश की ओर से निकिता चौहान ने दो विकेट लिये। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम नौ विकेट खोकर 104 रन बना सकी। ज्योति एस ठाकुर (नाबाद 40) को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केरल ने 10 विकेट से दर्ज की जीत इससे पहले दिन के मुकाबले में सिक्किम टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 73 रन बना सकी। सामीयता ने 23 और पी गुरुनानी ने 23 रन बनाये। वान्या ने चार और दर्शना ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में केरल ने 9.2 ओवर में बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया। सैनी टी ने नाबाद 34 और दिशाल्या ने नाबाद 37 रन बनाए। दिन के एक अन्य मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 86 रन बना सकी। काशवी गौतम ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। सुमन और शीतल ने तीन-तीन विकेट लिये। जवाब में हरियाणा ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज की। दिया यादव ने नाबाद 32 और शीतल राणा ने नाबाद 28 रन बनाए।
What's Your Reaction?