लखनऊ में होमगार्ड का वीडियो वायरल:नशे में गिरता पड़ता दिखा, मड़ियांव इंस्पेक्टर ने कहा-पहचान की जा रही है
लखनऊ के मड़ियांव थाने के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें होमगार्ड का जवान शराब के नशे में गिरता पड़ता दिखाई पड़ रहा है। जवान यूपी पुलिस की जैकेट पहन रखी है, उसकी पहचान की जा रही है। मड़ियांव थाने के बाहर करीब 3 बजे पुलिस की जैकेट पहने एक जवान नशे में धुत नजर आया। थाने के गेट पर नशे में गिर पड़ रहा था। कई बार उठने का प्रयास किया, लेकिन उठ नहीं पाया। पहले देखें तस्वीरें... वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस विभाग उसकी पहचान में जुट गया। मामले में इंस्पेक्टर मड़ियांव का कहना है गिरता पड़ता दिख रहा व्यक्ति उनके थाने का नहीं है। किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया होगा। फिलहाल होमगार्ड में तैनात बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?