लम्भुआ CHC की छत पर बीयर की बोतलें, VIDEO:फायर सप्लाई का पाइप फटा, पानी की टंकी में घास उगी, आरओ मशीन में धूल जमा
झांसी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही ने बारह मासूमों की जिंदगी छीन ली। कई मासूम जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। इसके बाद प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी में हालात कितने बदले इस पर चर्चा जरूरी है। प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर के प्रभार वाले जिले सुल्तानपुर की लम्भुआ सीएचसी की कुछेक तस्वीरों ने बयां किया कि झांसी जैसे हालात अधिकतर सरकारी अस्पतालों के हैं। लम्भुआ सीएचसी की इन तस्वीरों को देखिए। जिला मुख्यालय से बीस किमी दूर मेन रोड पर स्थित अस्पताल की ये तस्वीरें हैं। पांच दिन पूर्व डीएम मैडम ने इसी लम्भुआ सीएचसी के पास स्थित तहसील में समाधान दिवस आयोजित किया था लेकिन उन्हें सीएचसी के हालात देखने की फुरसत नहीं मिली। तीन दिन पहले सोमवार को लम्भुआ के प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद इसी सीएचसी पर पहुंचकर सीएमओ ओपी चौधरी ने कमरे में बैठकर जांच पड़ताल की थी। झाड़ियों से घिरी है पानी की टंकी अस्पताल में लगी पानी की टंकी झाड़ियों से पटी पड़ी है। अस्पताल में लगे हुए अग्निशमन उपकरण की सप्लाई पाइप फटी हुई है। महज वो शो पीस में लटकाया गया है। आरओ मशीन तो लगी हुई है लेकिन वो भी धूल फांक रही है। अस्पताल के अंदर कमरे के आसपास के क्षेत्र को स्टॉफ ने बाइक स्टैंड बना रखा है। सीएमओ को व्यवस्था देखने का समय नहीं यही नहीं अस्पताल की बिल्डिंग की छत पर बीयर की बोतले पड़ी हुई हैं। जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्टॉफ नशा करके ड्यूटी कर रहा है या नशेड़ियों ने अस्पताल को अपना अड्डा बना लिया है। यही नहीं अस्पताल में चारों ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। इस देखरेख की जिम्मेदारी सीएमओ की है, लेकिन उनके पास व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का समय नहीं है।
What's Your Reaction?