लाखों की कीमत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय अधूरे:हर माह केयर टेकर का भी निकल रहा पैसा, न शौचालय चालू न निर्माण पूरा
हरदोई के सांडी ब्लॉक की ग्राम पंचायतो में लाखों की कीमत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से घपलाबाजी का शिकार हो गए हैं। यहां मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए निकालने के बाद भी ये शौचालय शो पीस बने हुए। एक ग्राम पंचायत में नोटिस जारी होने के बाद भी शौचालय को अधूरा छोड़ गया है। विकासखंड सांडी की ग्राम पचायत पकरा सैदापुर में लाखों रुपए की कीमत से ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय का अधूरा निर्माण कराया गया था। पूरा पैसा सचिव और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा निकलने के बाद भी टंकी और समर की कोई व्यवस्था नहीं की गई। अधूरा प्लास्टर कर सरकारी धन का पूरी तरीके से दुरुपयोग किया गया। जिसके चलते ग्रामीण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यहां प्रत्येक माह में केयरटेकर को मानदेय भी दिया जा रहा है। ग्रामीण रामरतन, विनीत, भानु आदि ने बताया इस शौचालय का काम अधूरा छोड़ दिया गया, न तो ये शौचालय चालू किए गए और न ही इनमें दोबारा काम शुरू कराया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाखों की कीमत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसकी देखरेख के लिए प्रत्येक केंद्र पर केयरटेकर की भी नियुक्ति की गई लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते ज्यादातर शौचालय पूरी तरीके से बंद है और कई अधूरे पड़े हुए हैं। भारत सरकार द्वारा खुले में शौच से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने के लिए इनका निर्माण कराया गया था। इसके लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया लेकिन विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के चलते धरातल पर योजना का लाभ आमजन को न मिल पा रहा है। पकरा सैदपुर के मामले में खंड विकास अधिकारी उदयवीर ने बताया ADO पंचायत के माध्यम से नोटिस दी जा चुकी है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?