लॉरेंस के गुर्गों के पासपोर्ट मामले में 2 सिपाही सस्पेंड:मेरठ में फर्जी दस्तावेजों पर तत्काल में पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गए थे आरोपी
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों राजस्थान निवासी राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी पासपोर्ट वेरीफकेशन में मेरठ कंकरखेड़ा थाने के 2 सिपाहियों की लापरवाही साबित हो गई। जिसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मेरठ से बनवाए गए पासपोर्ट पर ही लॉरेंस के दोनों गुर्गे दुबई भाग गए थे। गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर राजस्थान निवासी राहुल कुमार पुत्र चेतन लाल और महेंद्र कुमार पुत्र खजोहर लाल के खिलाफ करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। राहुल और महेंद्र के पीछे बीकानेर क्राइम ब्रांच लगी तो दोनों आरोपी फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गए। जांच में सामने आया कि दोनों के पासपोर्ट कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी के पते पर बनवाए गए। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में कंकरखेड़ा के सुभाषपुरी में साइबर कैफे और गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस के पास कैफे चलाने वाले राजू को गिरफ्तार किया। राजू ने बताया कि उसने ही दोनों के श्रद्धापुरी के फर्जी पते पर फर्जी आधार कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज बनवाए थे। इसके बाद उसने दोनों के तत्काल पासपोर्ट का आवेदन कर दिया। सात दिन तक मेरठ में रहकर बनवाए सारे फर्जी प्रमाण पत्र लॉरेंस के दोनों गुर्गे सात दिन तक मेरठ में ही रहकर अपना काम कराकर निकल गए। दोनों को राजू वैध ने ही रुकवाया था। कंकरखेड़ा पुलिस ने भी बिना मौके पर जाए दोनों की रिपोर्ट का वेरीफिकेशन कर दिया। इसके चलते तत्काल में पासपोर्ट मिलते ही दोनों दुबई फरार हो गए।सुबूत जुटाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने राजू को तीन दिन के रिमांड पर लिया। इसके बाद पुलिस ने कंकरखेड़ा थाने से लगाई गई रिपोर्ट और फर्जी दस्तावेजों एकत्र किए। राजू के गाजियाबाद ऑफिस में कंप्यूटर से भी दस्तावेज एकत्र किए गए। पुलिस वालों ने बिना मकान पर गए कर दिया वेरीफिकेशन लॉरेंस के गुर्गों ने जिस पते पर पासपोर्ट का आवेदन किया, दरअसल वो कहीं था ही नहीं। इस मामले में कंकरखेड़ा पुलिस ने आंख मूंदकर रिपोर्ट लगा दी। इस पूरे मामले में सिपाही संदेश शर्मा और सिपाही धीरज की लापरवाही सामने आई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों के खिलाफ जांच बिठा दी थी। रिपोर्ट में दोनों के खिलाफ सुबूत मिलने पर एसएसपी ने उनको सस्पेंड कर दिया है। लॉरेंस के गुर्गे अपराध करके फॅर्जी पासपोर्ट पर भाग रहे विदेश लॉरेंस बिश्नाेई के कई दूसरे गुर्गे भी अपराध को अंजाम देकर विदेश भाग चुके हैं। उत्तराखंड का राहुल सरकार बड़ी संख्या में फर्जी पासपोर्ट बनवाता था। उसके गिरफ्तार होने के बाद लॉरेंस के गुर्गों ने राजू वैध से संपर्क कर लिया था।राजू की गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में भी गहरी घुसपैठ थी। राजू थानों में पैसे देकर फर्जी पतों वाली रिपोर्ट को ऐसे लगवा देता था। इसके अलावा पासपोर्ट ऑफिस में उसकी सेटिंग भी इतनी जबरदस्त थी कि फर्जी दस्तावेजों पर आवेदन किए गए पासपोर्ट वह बहुत कम समय में बनवा देता था। वेस्ट यूपी में लगातार बढ़ रहा लॉरेंस का गैंग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह वेस्ट यूपी में जड़े जमा रहा है। हत्या, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों को ये जेल में रहकर अपने गुर्गों से अंजाम दिला रहा हैं। मेरठ में 2 हत्याओं को अंजाम देने वाले लॉरेंस के शूटरों का खौफ इतना है कि बेटे के मर्डर केस में पिता कई तारीख से कोर्ट में गवाही देने ही नहीं गए हैं। केस 1. घर में घुसकर मारी ताबड़तोड़ गोलियां कंकरखेड़ा के पावली खुर्द गांव में LLB कर चुके 27 वर्षीय प्रयाग चौधरी की 20 मई, 2022 में घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सनी काकरान उसके साथी अतुल जाट, नसरूद्दीन, अवनीश और संदीप सहित समेत आठ लोगों को नामजद किया गया था। सनी काकरान और अतुल पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने सनी काकरान की मां उषा और भाई अंकुर को जेल भेज दिया था। पुलिस की 5 टीमें और STF सनी काकरान, अतुल और दिल्ली के संदीप की तलाश में लगी थीं। STF की घेराबंदी के बाद तीनों यूपी छोड़ गए थे। प्रयाग की हत्या के बाद फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए थे। STF की घेराबंदी के बाद सोनीपत में किया था सरेंडर इसी दौरान 24 मई 2022 को सनी काकरान निवासी पावली खुर्द, अतुल जाट निवासी चिंदौड़ी मूल निवास फहिमपुर गांव जिला मुजफ्फरनगर और नसीरूद्दीन निवासी रोहिणी दिल्ली ने नाटकीय ढंग से सोनीपत में सरेंडर कर दिया था। बताया गया था कि चेकिंग के दौरान वहां की यातायात पुलिस ने तीनों को पकड़ा था और तलाशी में तीनों से हथियार मिले थे। इस मामले में हरियाणा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए थे। जेल जाने के बाद कंकरखेड़ा पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लाई थी। प्रयाग की हत्या का मुकदमा मेरठ कोर्ट में चल रहा है। पुलिस को साक्ष्य मिले, मगर आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने सरेंडर किया। केस 2. 29 अगस्त 2021 को चिंदौड़ी में बसपा नेता मनोज की हत्या मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ में 29 अगस्त 2021 को बसपा नेता मनोज की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लॉरेंस के शूटर सनी काकरान के साथी अतुल ने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दिया था। अतुल के पिता अमित की 2008 में लावड़-चिंदौड़ी मार्ग पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान अतुल छोटा था। इस हत्या में मनोज विहान पर मुखबरी करने का आरोप लगा था। हालांकि, यह मुकदमा खारिज हो चुका था, लेकिन अतुल तभी से रंजिश रखता था। ये मुकदमा भी मेरठ कोर्ट में चल रहा है, इसमें गवाही हो चुकी है। केस 3. कपड़ा व्यापारी के रंगदारी नहीं देने पर चलाई थी गोलियां मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में जून 2023 में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी देने से इनकार करने पर उसके शोरूम पर फायरिंग कर दी गई थी। रंगदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान और अतुल जाट ने मांगी थी। फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों राजस्थान निवासी राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी पासपोर्ट वेरीफकेशन में मेरठ कंकरखेड़ा थाने के 2 सिपाहियों की लापरवाही साबित हो गई। जिसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मेरठ से बनवाए गए पासपोर्ट पर ही लॉरेंस के दोनों गुर्गे दुबई भाग गए थे। गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर राजस्थान निवासी राहुल कुमार पुत्र चेतन लाल और महेंद्र कुमार पुत्र खजोहर लाल के खिलाफ करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। राहुल और महेंद्र के पीछे बीकानेर क्राइम ब्रांच लगी तो दोनों आरोपी फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गए। जांच में सामने आया कि दोनों के पासपोर्ट कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी के पते पर बनवाए गए। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में कंकरखेड़ा के सुभाषपुरी में साइबर कैफे और गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस के पास कैफे चलाने वाले राजू को गिरफ्तार किया। राजू ने बताया कि उसने ही दोनों के श्रद्धापुरी के फर्जी पते पर फर्जी आधार कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज बनवाए थे। इसके बाद उसने दोनों के तत्काल पासपोर्ट का आवेदन कर दिया। सात दिन तक मेरठ में रहकर बनवाए सारे फर्जी प्रमाण पत्र लॉरेंस के दोनों गुर्गे सात दिन तक मेरठ में ही रहकर अपना काम कराकर निकल गए। दोनों को राजू वैध ने ही रुकवाया था। कंकरखेड़ा पुलिस ने भी बिना मौके पर जाए दोनों की रिपोर्ट का वेरीफिकेशन कर दिया। इसके चलते तत्काल में पासपोर्ट मिलते ही दोनों दुबई फरार हो गए।सुबूत जुटाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने राजू को तीन दिन के रिमांड पर लिया। इसके बाद पुलिस ने कंकरखेड़ा थाने से लगाई गई रिपोर्ट और फर्जी दस्तावेजों एकत्र किए। राजू के गाजियाबाद ऑफिस में कंप्यूटर से भी दस्तावेज एकत्र किए गए। पुलिस वालों ने बिना मकान पर गए कर दिया वेरीफिकेशन लॉरेंस के गुर्गों ने जिस पते पर पासपोर्ट का आवेदन किया, दरअसल वो कहीं था ही नहीं। इस मामले में कंकरखेड़ा पुलिस ने आंख मूंदकर रिपोर्ट लगा दी। इस पूरे मामले में सिपाही संदेश शर्मा और सिपाही धीरज की लापरवाही सामने आई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों के खिलाफ जांच बिठा दी थी। रिपोर्ट में दोनों के खिलाफ सुबूत मिलने पर एसएसपी ने उनको सस्पेंड कर दिया है। लॉरेंस के गुर्गे अपराध करके फॅर्जी पासपोर्ट पर भाग रहे विदेश लॉरेंस बिश्नाेई के कई दूसरे गुर्गे भी अपराध को अंजाम देकर विदेश भाग चुके हैं। उत्तराखंड का राहुल सरकार बड़ी संख्या में फर्जी पासपोर्ट बनवाता था। उसके गिरफ्तार होने के बाद लॉरेंस के गुर्गों ने राजू वैध से संपर्क कर लिया था।राजू की गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में भी गहरी घुसपैठ थी। राजू थानों में पैसे देकर फर्जी पतों वाली रिपोर्ट को ऐसे लगवा देता था। इसके अलावा पासपोर्ट ऑफिस में उसकी सेटिंग भी इतनी जबरदस्त थी कि फर्जी दस्तावेजों पर आवेदन किए गए पासपोर्ट वह बहुत कम समय में बनवा देता था। वेस्ट यूपी में लगातार बढ़ रहा लॉरेंस का गैंग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह वेस्ट यूपी में जड़े जमा रहा है। हत्या, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों को ये जेल में रहकर अपने गुर्गों से अंजाम दिला रहा हैं। मेरठ में 2 हत्याओं को अंजाम देने वाले लॉरेंस के शूटरों का खौफ इतना है कि बेटे के मर्डर केस में पिता कई तारीख से कोर्ट में गवाही देने ही नहीं गए हैं। केस 1. घर में घुसकर मारी ताबड़तोड़ गोलियां कंकरखेड़ा के पावली खुर्द गांव में LLB कर चुके 27 वर्षीय प्रयाग चौधरी की 20 मई, 2022 में घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सनी काकरान उसके साथी अतुल जाट, नसरूद्दीन, अवनीश और संदीप सहित समेत आठ लोगों को नामजद किया गया था। सनी काकरान और अतुल पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने सनी काकरान की मां उषा और भाई अंकुर को जेल भेज दिया था। पुलिस की 5 टीमें और STF सनी काकरान, अतुल और दिल्ली के संदीप की तलाश में लगी थीं। STF की घेराबंदी के बाद तीनों यूपी छोड़ गए थे। प्रयाग की हत्या के बाद फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए थे। STF की घेराबंदी के बाद सोनीपत में किया था सरेंडर इसी दौरान 24 मई 2022 को सनी काकरान निवासी पावली खुर्द, अतुल जाट निवासी चिंदौड़ी मूल निवास फहिमपुर गांव जिला मुजफ्फरनगर और नसीरूद्दीन निवासी रोहिणी दिल्ली ने नाटकीय ढंग से सोनीपत में सरेंडर कर दिया था। बताया गया था कि चेकिंग के दौरान वहां की यातायात पुलिस ने तीनों को पकड़ा था और तलाशी में तीनों से हथियार मिले थे। इस मामले में हरियाणा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए थे। जेल जाने के बाद कंकरखेड़ा पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लाई थी। प्रयाग की हत्या का मुकदमा मेरठ कोर्ट में चल रहा है। पुलिस को साक्ष्य मिले, मगर आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने सरेंडर किया। केस 2. 29 अगस्त 2021 को चिंदौड़ी में बसपा नेता मनोज की हत्या मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ में 29 अगस्त 2021 को बसपा नेता मनोज की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लॉरेंस के शूटर सनी काकरान के साथी अतुल ने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दिया था। अतुल के पिता अमित की 2008 में लावड़-चिंदौड़ी मार्ग पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान अतुल छोटा था। इस हत्या में मनोज विहान पर मुखबरी करने का आरोप लगा था। हालांकि, यह मुकदमा खारिज हो चुका था, लेकिन अतुल तभी से रंजिश रखता था। ये मुकदमा भी मेरठ कोर्ट में चल रहा है, इसमें गवाही हो चुकी है। केस 3. कपड़ा व्यापारी के रंगदारी नहीं देने पर चलाई थी गोलियां मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में जून 2023 में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी देने से इनकार करने पर उसके शोरूम पर फायरिंग कर दी गई थी। रंगदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान और अतुल जाट ने मांगी थी। फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने सनी काकरान के शूटर सूरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। सूरज से पहले पुलिस ने दूसरे शूटर शादमान निवासी पिन्ना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया था। शादमान ने बताया था कि मुजफ्फरनगर जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात सनी काकरान से हुई थी। इसके बाद से ही वह सनी के लिए काम कर रहा है। फायरिंग करने वाले तीसरे शूटर 50 हजार के इनामी रवि को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों हाथों से गोली चलाते हैं लॉरेंस के शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर दोनों हाथों से गोली चलाते हैं। सनी काकरान ने भी मेरठ में दोनों वारदातों में दोनों हाथों से गोलियां चलाईं थी। अब ये जेल में है लेकिन इसके गुर्गे आसपास जिलों में रंगदारी आदि की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जेल में रहकर पूरे देश में अपराध करा रहा लॉरेंस लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का खतरनाक गैंगस्टर है। लॉरेंस का जन्म पंजाब के फजिल्का में हुआ। चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हारने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया। इसके बाद उसने गैंगस्टर के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया। सिद्दू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद वह सुर्खियों में आया। उसका बठिंडा जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल में बंद रहने के दौरान भी गैंग चला रहा है। अब उसका नाम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सामने आया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उसके करीब 500 शूटर हैं, जो भारत के अलावा कनाडा और कई दूसरे देशों में अपराध कर रहे हैं।